3.65 लाख लीटर दूध व पांच टन दही बेचेगी मगध डेयरी मकर संक्रांति पर नहीं होगी दूध-दही की कमी : शर्माग्राहक बनें जागरूक, नहीं दें दूध के अधिक दामकालाबाजारी रोकने के लिए उड़नदस्ता दल का गठनमुख्य संवाददाता, गयामकर संक्रांति के माैके पर मगध सुधा डेयरी ने ग्राहकाें के लिए दूध-दही का भरपूर इंतजाम कर रखा है. मगध सुधा डेयरी के वितरण क्षेत्र (डिस्ट्रीब्यूट एरिया) गया, जहानाबाद, अरवल व आैरंगाबाद में पर्व पर दूध-दही की कमी नहीं होगी.मगध सुधा डेयरी के मुख्य कार्यपालक केके शर्मा ने ‘प्रभात खबर’ काे बताया कि मंगलवार काे वितरण क्षेत्र में एक लाख लीटर दूध बिक्री के लिए भेजा गया. बुधवार काे सवा लाख, गुरुवार काे 80,000 लीटर व शुक्रवार काे 60,000 लीटर दूध की पैकेजिंग की तैयारी है. डिमांड के अनुसार दूध-दही की काेई कमी नहीं हाेगी. इसके अलावा 90 दिनाें तक खराब नहीं हाेने वाला इलेक्ट्रल दूध (500 मिलीलीटर दूध की कीमत 23 रुपये हाेगी) भी प्रचुर मात्रा में सुधा के दूध पार्लरों में उपलब्ध रहेंगे. इसके बाद भी काेई दूध-दही की कमी हाे, ताे ग्राहक सीधे मगध सुधा डेयरी से संपर्क करें, उन्हें दूध उपलब्ध कराया जायेगा. श्री शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति पर दूध-दही की मांग काफी बढ़ जाती है. पर्व को लेकर करीब पांच टन दही का इंतजाम किया गया है. दही का 18 किलाेग्राम, पांच किलाे व दाे किलाे का जार बाजार में उपलब्ध हाेगा. इसके अलावा 500 ग्राम का पाउच व जार और 400 ग्राम का डिब्बा भी मिलेगा. 18 किलाे दही के जार की कीमत 1440 रुपये, जबकि पांच किलाे का जार 425 रुपये, दाे किलाे का जार 184 रुपये, 500 ग्राम पाउच व जार 45 रुपये व 400 ग्राम का डिब्बा 40 रुपये में मिलेगा. उन्हाेंने ग्राहकाें से अपील की कि वे जागरूक बनें और दूध-दही की अधिक कीमत न दें. दूध-दही की कालाबाजारी रोकने के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया है, जाे हर डेयरी के हर पार्लर की जांच करेगा.
BREAKING NEWS
3.65 लाख लीटर दूध व पांच टन दही बेचेगी मगध डेयरी
3.65 लाख लीटर दूध व पांच टन दही बेचेगी मगध डेयरी मकर संक्रांति पर नहीं होगी दूध-दही की कमी : शर्माग्राहक बनें जागरूक, नहीं दें दूध के अधिक दामकालाबाजारी रोकने के लिए उड़नदस्ता दल का गठनमुख्य संवाददाता, गयामकर संक्रांति के माैके पर मगध सुधा डेयरी ने ग्राहकाें के लिए दूध-दही का भरपूर इंतजाम कर रखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement