22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा

स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा बाराचट्टी. मोहनपुर व बाराचट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मंगलवार को अलग-अलग बैठक हुईं, जिनमें गुरुवार को लगने वाले बंध्याकरण कैंप व पोलियो उन्मूलन अभियान समेत अन्य स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा हुई. इस मौके पर डॉ शिवशंकर झा व डॉ एसपी सिंह आदि उपिस्थत थे. नक्सली को भेजा गया […]

स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा बाराचट्टी. मोहनपुर व बाराचट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मंगलवार को अलग-अलग बैठक हुईं, जिनमें गुरुवार को लगने वाले बंध्याकरण कैंप व पोलियो उन्मूलन अभियान समेत अन्य स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा हुई. इस मौके पर डॉ शिवशंकर झा व डॉ एसपी सिंह आदि उपिस्थत थे. नक्सली को भेजा गया जेलबाराचट्टी. मोहनपुर के मंझौली गांव से पकड़े गये वीरेंद्र यादव नामक नक्सली को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. पकड़ा गया नक्सली वीरेंद्र यादव बिहार व झारखंड थाना क्षेत्र के कई मामलों में नामजद है. जीव हिंसा रोकने का लिया संकल्पबाराचट्टी. ग्रीन टेंपल नामक मोतिहारी की एक स्वयंसेवी संस्था ने मध्य विद्यालय, गजरागढ़ में पौधारोपन अभियान चलाया. इसके तहत विद्यालय परिसर में कई तरह के पौधे लगाये गये. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जीव हिंसा रोकने, रिश्वत नहीं लेने, मानव कल्याण व भारतीय संविधान के पालन का संकल्प लिया. इस मौके पर प्रमोद पासवान, वीरेंद्र पासवान व रामदास आदि मौजूद थे.स्वामी विवेकानंद जयंती पर गोष्ठी आयोजितबाराचट्टी. गजरागढ़ में स्वामी विवेकानंद जयंती पर गोष्ठी का आयोजन हुआ. गोष्ठी में वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारतीय इतिहास के अमूल्य धरोहर हैं. लोग उनके पदचिह्यें पर चलने का संकलप लें. इस मौके पर भाजयुमो के शंभु कुमार, विक्की सिंह, सुनील दत व प्रदीप सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें