गया: चंदौती थाना क्षेत्र के कुजाप निवासी रामवृक्ष बेलदार पर हुए हमले के बाद अब उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस घटना को बिहार प्रदेश बिंद विकास महासंघ ने गंभीरता से लिया है. महासंघ ने गुरुवार को गांधी मंडप में बैठक की. इसकी अध्यक्षता महासंघ के उपाध्यक्ष रामबली प्रसाद बिंद ने की.
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि दबंगों द्वारा रामवृक्ष बेलदार की बेरहमी से पिटाई की गयी. अब उनके परिवारों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. वक्ताओं ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने व दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
ऐसा न करने पर महासभा विरोध में धरना-प्रदर्शन करेगा. इस बैठक में महासंघ के महासचिव गौरी शंकर प्रसाद बिंद, सचिव रामा शंकर महतो, सहायक कोषाध्यक्ष सूर्यदेव सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मीणा देवी, लखनपुर (मानपुर) पंचायत के मुखिया योगेंद्र बिंद, गंगा बिंद, डॉ रामबालक जमादार, गिरधारी बेलदार, राजेंद्र मिस्त्री, रौबिन बिंद, विनोद कुमार, राजकुमार अकेला, शंभु प्रसाद, भुवनेश्वर बेलदार, अशोक चौहान, गणोश चौहान, इंद्रदेव प्रसाद सहित काफी उपस्थित थे.