Advertisement
”टैक्स असेसमेंट कराया, पर नहीं मिला चालान”
– राजस्व शिविर में लोगों की शिकायत – वार्ड 20, 21, 23 के लोगों के लिए लगाया गया शिविर गया : नगर निगम ने राजस्व बढ़ाने के लिए पिछले छह माह में पूरे शहर में सेल्फ टैक्स असेसमेंट कराया. शहर के अधिकतर घरों ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदन भी दिया लेकिन, […]
– राजस्व शिविर में लोगों की शिकायत
– वार्ड 20, 21, 23 के लोगों के लिए लगाया गया शिविर
गया : नगर निगम ने राजस्व बढ़ाने के लिए पिछले छह माह में पूरे शहर में सेल्फ टैक्स असेसमेंट कराया. शहर के अधिकतर घरों ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदन भी दिया
लेकिन, अब मुश्किल यह है कि उन्हें चालान अब तक नहीं मिला. इस वजह से लोग अपना टैक्स जमा नहीं कर पा रहे हैं. सोमवार को शहर के मारवाड़ी धर्मशाला पुरानी गोदाम में राजस्व शिविर में अधिकतर शिकायतें इसी की रहीं. वार्ड 20, 21 व 23 के लोगों ने शिविर में अपनी समस्याएं दर्ज करायीं. लोगों ने कहा कि सेल्फ टैक्स असेसमेंट प्रक्रिया के तहत उन लोगों ने भी फाॅर्म भर कर निगम में जमा कर दिया, लेकिन उन्हें अब तक चालान नहीं मिला. लोगों ने कहा कि नगर निगम की लापरवाही की वजह से उन्हें चालान नहीं मिल पा रहा है. इधर, होल्डिंग टैक्स के साथ फाइन भी जुट रहा है, यह आर्थिक तौर पर परेशान करने जैसी ही बात है. हालांकि, कैंप में आनेवाले लोगों की संख्या कम ही थी. तीनों वार्डों को मिला कर लगभग 50 लोग ही अपनी समस्या दर्ज कराने पहुंचे थे.
कई लोगों ने भी नहीं जमा किये फाॅर्म:टैक्स कलेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि कई लोगों ने भी अब तक सेल्फ टैक्स असेसमेंट का फाॅर्म नहीं जमा कराया है. ऐसे लोगों की संख्या 35 % है.
शिविर में मौजूद वार्ड 20 के पार्षद धर्मेंद्र कुमार, कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद, राजस्व शाखा के पंकज कुमार व मुकुल कुमार ने लोगों से जल्द से जल्द सेल्फ टैक्स असेसमेंट फाॅर्म जमा कर देने की अपील की. अधिकारियों ने कहा कि समय पर जमा कर देने से लोगों को किसी तरह का जुर्माना नहीं देना पड़ेगा.
अन्य वार्डों में भी होना है आयोजन: शहर के अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के राजस्व शिविर लगाये जाने हैं. 13 जनवरी को जैन धर्मशाला, 17 जनवरी को महावीर स्कूल व 19 जनवरी को नगर निगम स्टोर में इसी तरह के राजस्व शिविर लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement