गया: डेल्हा थाना क्षेत्र स्थित ब्रजभूषण संस्कृत कॉलेज के पीछे एक निर्माणाधीन मकान से पुलिस ने 35 वर्षीय राजेश कुमार का शव सोमवार को बरामद किया. शव पर कटे के निशान मिले हैं. मृतक की पत्नी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. डेल्हा थाने के इंस्पेक्टर निखिल कुमार ने बताया कि राजेश मानसिक रूप से कमजोर था. वह टिकारी थाने के धंघैला गांव का रहनेवाला है.
उसका एक मकान डेल्हा के राजा कोठी इलाके में है. उसके मकान में कई बच्चे किरायेदार के रूप में रहते हैं. लेकिन, वह खुद इधर-उधर मजदूर से संबंधित कामकाज कर अपना जीविकोपाजर्न करता था. रविवार की शाम चार बजे राजेश उस इलाके में देखा गया था. उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती है.
राजेश की मौत कैसे हुई, स्पष्ट नहीं हो सका है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. इंस्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास का इलाके में काफी लोग रहते हैं. वहां गाड़ी ले जाने की भी सुविधा नहीं है. अगर इसकी हत्या कहीं हुई होती तो अपराधियों के द्वारा घटनास्थल पर ला कर लाश रखना काफी मुश्किल है. उन्होंने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.