धंधैला में आग से सात किसानों का धान स्वाहाफोटो-01 आग से जली हुई धान की फसल.टिकारी.संडा पंचायत के धंधैला गांव में सोमवार की दोपहर खलिहान में आग लगने से सात किसानों के धान के बोझे खाक हो गये. हालांकि, सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने मोटर चला कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, पर काफी बोझे जल चुके थे. इससे सात किसानों को नुकसान हुआ है. संडा के सामाजिक कार्यकर्ता विपिन कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर एक भी अधिकारी या सरकारी कर्मचारी मौजूद नहीं था. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने बताया कि किसान नवीन कुमार, कौशल शर्मा, नरेश शर्मा, गिरजेश शर्मा, बूटा दास व निर्मला देवी के धान के बोझे जल गये. पीड़ितों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.अनुमंडल हॉस्पिटल पहुंचे एमएलए, जाना हाल साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहाफोटो-2,3 अनुमंडल हॉस्पिटल का निरीक्षण करते विधायक.टिकारी. विधायक अभय कुशवाहा ने सोमवार को अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर में गंदगी देख बेहतर साफ-सफाई का निर्देश दिया. मरीजों से भी मिल कर उन्होंने हाल-चाल जाना. दवा वितरण केंद्र, ओपीडी, एक्सरे व अन्य विभागों की सुविधाओं के बारे में पूछताछ की. बंद कमरों में बेड लगाने व बेड पर चादर बिछाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में जनता को पूरी राहत मिलनी चाहिए.उन्होंने कहा कि हर प्रकार कि अाधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने कि कोशिश की जा रही है. कोशिश यह भी है कि मरीजों को यहां से बाहर नहीं जाना पड़े. विधायक ने इमरजेंसी सेवा बेहतर बनाने का निर्देश दिया. इस दौरान उनके साथ अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नरेंद्र शर्मा के अलावा कई चिकित्साकर्मी भी मौजूद थे. इससे पहले उन्होंने रकसिया के खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह, नगर जदयू अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा उर्फ धन्नु, विनोद यादव व अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
धंधैला में आग से सात किसानों का धान स्वाहा
धंधैला में आग से सात किसानों का धान स्वाहाफोटो-01 आग से जली हुई धान की फसल.टिकारी.संडा पंचायत के धंधैला गांव में सोमवार की दोपहर खलिहान में आग लगने से सात किसानों के धान के बोझे खाक हो गये. हालांकि, सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने मोटर चला कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement