गया: गया जिला प्रारंभिक शिक्षक स्थापना समिति अपने ही निर्णय का बार-बार उल्लंघन कर रही है. इससे जिले के अधिकतर शिक्षक अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. मामला स्नातक कला व विज्ञान में प्रोन्नति के बाद पदस्थापन (पोस्टिंग) का है. गौरतलब है कि नवंबर, 2012 में जिले के प्रारंभिक शिक्षकों को स्नातक कला व विज्ञान में प्रोन्नति दी गयी. साथ ही स्नातक के रिक्त पदों पर पोस्टिंग भी की गयी.
इसमें अनियमितता बरते जाने की शिकायत बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से की है. आखिरकार प्राथमिक शिक्षा के निदेशक अजय चौधरी के आदेशानुसार समिति की पुन: बैठक कर पूर्व के आदेशों को निरस्त कर दिया गया. नये सिरे से पोस्टिंग की कार्रवाई शुरू की गयी. इसके लिए 21, 22 व 23 अक्तूबर को प्लस टू जिला स्कूल में शिविर आयोजित की गयी. साथ ही निर्णय लिया गया था कि शिविर में उपस्थित नहीं होने वालों की पोस्टिंग शेष रिक्त पदों पर कर दी जायेगी. लेकिन, ऐसा नहीं किया गया.
पुन: 13 नवंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई, जिसमें 2 दिसंबर को शेष बचे सभी शिक्षकों की पोस्टिंग कर देने का निर्णय लिया गया था. पर, 60 में से मात्र तीन शिक्षक ही उपस्थित हुए. इस प्रकार शेष शिक्षकों की पोस्टिंग अब भी लंबित है. इससे शिविर में उपस्थित होकर पोस्टिंग करा चुके शिक्षक ठगा महसूस कर रहे हैं.