डुमरिया में नक्सलियों ने फूंके सात वाहन, की फायरिंग भी फ्लैग: पीएलएफआइ का कहर जारीवरीय संवाददाता, गया/डुमरियाडुमरिया से रानीतालाब (पटना) स्टेट हाइवे-69 के निर्माण कार्य में जुटी गैमन इंडिया के मैगरा थाने के पास कैंप पर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) नामक नक्सली संगठन के लड़ाकू दस्ते ने रविवार की रात हमला कर दिया. कैंप के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर नक्सलियों ने दहशत फैला दी और निर्माण कार्य में लगे तीन अर्थमूवर (जेसीबी), दो रोलर व दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया. हालांकि, फायरिंग की आवाज सुन मैगरा थाने के सामने स्थित हाइस्कूल में मौजूद सैकड़ों जवान हरकत में आ गये और स्कूल की चहारदीवारी से ही मोरचा संभाल लिया. गोलियों की आवाज सुन जवानों को लगा कि थाने पर ही हमला हो गया है, लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि गाेलियां बीएसएनएल कार्यालय के पास चल रही हैं. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव ने मैगरा थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा के साथ ही कोबरा, सीआरपीएफ, एसटीएफ व एसएसबी के अधिकारियों से संपर्क साधा और इन्हें आवश्यक निर्देश दिये. बिग्रेडियर उर्फ मोहन के दस्ते ने की कार्रवाई पीएलएफआइ के बिहार-झारखंड की स्पेशल एरिया कमेटी के सुप्रीमो संतोष यादव उर्फ संजय ने प्रभात खबर को बताया कि अरबों की लागत से डुमरिया-पटना स्टेट हाइवे का निर्माण हो रहा है. इस सड़क के निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई है. अफसरों की मिलीभगत से ठेकेदार की चांदी है. उसे सबक सिखाना जरूरी है. इसके साथ ही सड़क निर्माण प्रोजेक्ट के एस्टीमेट का पांच प्रतिशत हिस्सा लेवी में मांगे जाने को लेकर गैमन इंडिया के कैंप पर कार्रवाई की गयी है. संतोष के मुताबिक, इस हमले का नेतृत्व पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर ब्रिगेडियर उर्फ मोहन ने किया. कैंप में रखे वाहनों में आग लगा दी गयी है. साथ ही फायरिंग भी की गयी.गौरतलब है कि पीएलएफआइ के लड़ाकू दस्ते ने शनिवार की रात डोभी थाना इलाके में दादपुर गांव के पास नहर किनारे एक सड़क के निर्माण कार्य लगी रमिया कंस्ट्रक्शन की पोकलेन में भी आग लगा दी थी. इसके कुछ दिन पहले ही आरसीसी नक्सली संगठन ने पटना-डोभी फोर लेन के निर्माण से जुड़ी एक अन्य कंपनी के कैंप पर भी हमला कर हाइवा जला दिया था.
BREAKING NEWS
डुमरिया में नक्सलियों ने फूंके सात वाहन, की फायरिंग भी
डुमरिया में नक्सलियों ने फूंके सात वाहन, की फायरिंग भी फ्लैग: पीएलएफआइ का कहर जारीवरीय संवाददाता, गया/डुमरियाडुमरिया से रानीतालाब (पटना) स्टेट हाइवे-69 के निर्माण कार्य में जुटी गैमन इंडिया के मैगरा थाने के पास कैंप पर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) नामक नक्सली संगठन के लड़ाकू दस्ते ने रविवार की रात हमला कर दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement