Advertisement
391 नये स्कूलों की सूची सार्वजनिक नहीं
गया: शहर स्थित जिला परिषद के सभागार में शनिवार को आयोजित जिला परिषद की सामान्य बैठक में टिकारी विधायक अभय कुशवाहा शिक्षा विभाग के अफसरों की लालफीताशाही का एक नमूना पेश किया और कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत 391 नये स्कूलों को खोलने की सूची बनायी गयी. लेकिन, उन स्कूलों के चयन में […]
गया: शहर स्थित जिला परिषद के सभागार में शनिवार को आयोजित जिला परिषद की सामान्य बैठक में टिकारी विधायक अभय कुशवाहा शिक्षा विभाग के अफसरों की लालफीताशाही का एक नमूना पेश किया और कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत 391 नये स्कूलों को खोलने की सूची बनायी गयी. लेकिन, उन स्कूलों के चयन में जनप्रतिनिधियों से कोई राय नहीं ली गयी. अफसरों की करतूत यह भी है कि उन स्कूलों की सूची को उन्होंने अब तक सार्वजनिक तक नहीं किया है. इस मामले पर डीडीसी संजीव कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ सुरेश चौधरी काे निर्देश दिया कि उन स्कूलों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय.
80 लाख रुपये का कब होगा उपयोग : बैठक के दौरान पार्षदों ने कहा कि चतुर्थ वित आयोग से आया 80 लाख रुपया जिला परिषद में पड़ा है. उसका उपयोग कब होगा. इस पर डीडीसी ने कहा कि नियमों के अनुसार उन रुपयों का उपयोग सोलर लाइट खरीदने में किया जाना था. लेकिन, सोलर लाइट की खरीदारी पर हाइकोर्ट से रोक लगी है. इस पर सदस्यों ने कहा कि फिर क्यों नहीं उन रुपयों का उपयोग चापाकल लगाने में करा लिया जाय. इस पर डीडीसी ने जवाब दिया कि चापाकल लगाने के लिए वह संबंधित विभाग से मार्गदर्शन मांगा जायेगा.
इमामगंज विधायक के प्रतिनिधि की उपस्थिति को लेकर हंगामा : इस बैठक में इमामगंज विधायक जीतनराम मांझी के बजाय उनके प्रतिनिधि (हम पार्टी के जिलाध्यक्ष) टुटु खान मौजूद थे. इस मामले पर कई पार्षदों ने विरोध जताया और कहा कि पहले ही यह नियम बनाया जा चुका है कि ऐसी बैठक में सांसद या विधायक की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि नहीं आ सकते हैं, फिर इमामगंज विधायक के प्रतिनिधि के रूप में इस बैठक में टुटु खान कैसे उपस्थित हैं. इस मामले को लेकर वहां काफी देर तक हंगामा होता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement