गया : गया जंकशन परिसर में रविवार को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सघन तलाशी अभियान में दो लोगों को पकड़ा. इसका नेतृत्व कर रहे आरपीएफ के इंस्पेक्टर प्रेम सागर दूबे ने बताया कि गया जंकशन पर व प्लेटफॉर्म पर एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के विकलांग बोगी में सघन तलाशी अभियान चलाया गया.
इस दौरान रेलवे परिसर में संदिग्ध रूप से घूमते दो लोगों को पकड़ा गया. इस अभियान में आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर संजीव कुमार व सब-इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे.