गया : अन्ना के आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिले जनाधार का असर दिल्ली के बाहर अन्य जगहों पर देखने को मिल रहा है. पहले से ही जन लोकपाल बिल के समर्थन में आंदोलन छेड़ कर पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल लोगों के चहेते बन गये थे.
अब इतने बड़े जनाधार से लोगों को यह लगने लगा है कि कहीं-ना-कहीं यह पार्टी भविष्य में तीसरे विकल्प के रूप में आ सकती है. ‘आप’ को मिली भारी बहुमत के बाद शहर में भी चर्चा जोरों पर है. इस जीत का हर कोई स्वागत भी कर रहा. लोगों का मानना है कि ‘आप’ ने आमलोगों का मामला उठाया था.
इसलिए लोगों ने उन्हें चुना है. लेकिन, दिल्ली में किसी को भी बहुमत नहीं मिल पाने से पेच फंस गया है. ऐसे में शहर के कुछ लोगों का मानना है कि ‘आप’ को किसी भी सूरत में समर्थन हासिल कर सरकार बना लेनी चाहिए. शहर के लोगों ने ‘आप’ की जीत पर अपने-अपने विचार दिये.