28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकलांगों के प्रति ‘समर्पण’

बांकेबाजार : बांकेबाजार में रविवार को राष्ट्रीय विकलांग संघ के बैनर तले विकलांग सप्ताह मनाया गया. इसका उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार ब्रजमोहन पांडेय नलिन ने किया. इस मौके पर कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से विकलांगता से लड़ने के लिए प्रेरित किया. इसमें 10 वर्षीय बच्ची माया चौहान ने रामचरित मानस के दोहे सुनाये. जादूगर वृजमोहन […]

बांकेबाजार : बांकेबाजार में रविवार को राष्ट्रीय विकलांग संघ के बैनर तले विकलांग सप्ताह मनाया गया. इसका उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार ब्रजमोहन पांडेय नलिन ने किया. इस मौके पर कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से विकलांगता से लड़ने के लिए प्रेरित किया.

इसमें 10 वर्षीय बच्ची माया चौहान ने रामचरित मानस के दोहे सुनाये. जादूगर वृजमोहन ने भी कला प्रस्तुत की. इस अवसर पर समर्पण संस्था के संस्थापक डॉ संकेत नारायण ने कहा-’ काफी दिनों बाद मैं घर से बाहर निकला हूं. मैंने अपने दिवंगत बेटे आदित्य नारायण सिंह के जन्मदिन पर तीन बच्चों को गोद लेकर पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

आदित्य नारायण का स्मृति दिवस 19 दिसंबर को मनाया जायेगा. मुङो बचपन में ही पोलियो मार दिया था, लेकिन उससे डरा नहीं और संघर्ष किया. नतीजा, आपके सामने है. इसलिए, विकलांगता को अभिशाप नहीं मानें और संघर्ष करें.’ अंत में विशिष्ट अतिथि श्री नलिन ने कहा कि डॉ संकेत नारायण को देखें और विकलांगता से लड़ने का संकल्प लें. मौके पर दून पब्लिक स्कूल के शिक्षक शैलेश नाथ सिन्हा, राम नारायण सिंह, किरण वर्मा, सतेंद्र पांडेय, रामकेश्वर पासवान, दिनेश कुमार चौहान आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रखंड प्रमुख संजय पासवान ने की. कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें