मगध विश्वविद्यालय में होगी निदेशकों व संकाय अध्यक्षों की बैठक
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की रविवार को बैठक में कई निर्णयों का अनुमोदन किया गया. कुलपति के गया स्थित आवासीय कार्यालय में हुई बैठक में गत 18 फरवरी को हुई सिंडिकेट की बैठक की कार्यवृत्त की संपुष्टि की गयी.
बैठक में गत दिनों संबंद्धन समिति, विद्वत परिषद, क्रय समिति, वित्त समिति, प्रेस समिति व भवन समिति में लिये गये निर्णयों को भी अनुमोदित किया गया. एमयू के बैठक प्रभारी सह पीआरओ डॉ एमएस इसलाम ने बताया कि एमयू के सेवा अंतर्गत आठ शिक्षकों के लियेन (अवैतनिक अवकाश) संबंधी मामले व गंभीर बीमारियों से ग्रसित सात शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के इलाज पर हुए खर्च में सहायता राशि दिये जाने पर भी सहमति बनी.
बैठक में संबद्ध कॉलेजों में दानदाता घोषित करने के तीन मामलों को स्वीकृति दी गयी व सरकार द्वारा वेतन व पेंशन के मद में एमयू को उपलब्ध करायी गयी राशि के उपयोगिता प्रमाणपत्र को अनुमोदित किया गया. बैठक के मुख्य एजेंडों के अलावा अन्यान्य मुद्दे, जिनमें वोकेशनल कोर्सो के रेग्युलेशन (विनियम) व ऑर्डिनेंस (अध्यादेश), जो कुलाधिपति के सचिवालय में लंबित हैं, पर चिंता व्यक्त की गयी.
इस मामले पर वोकेशनल कोर्सो के सभी निदेशकों व संकाय अध्यक्षों की बैठक मंगलवार को मगध विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा विभाग में करने का निर्णय लिया गया. कुलपति प्रो नंदजी कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह, प्रोक्टर डॉ नंदकुमार यादव, कुलसचिव डॉ डीके यादव, कॉमर्स के विभागाध्यक्ष, उर्दू के विभागाध्यक्ष, एएन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ हरिद्वार सिंह, जेडी वीमेंस कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ उषा सिंह, गंगा देवी महिला कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ उषा सिन्हा, एसएन सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद के प्रधानाचार्य प्रो नरेंद्र कुमार व पूर्व मंत्री रामदेव राय शामिल हुए.