आदेश नहीं मानने पर 15 एसआइ व एएसआइ निलंबितस्थानांतरण आदेश का उल्लंघन करने पर एसएसपी ने की कार्रवाई निलंबन अवधि में पोस्टिंगवाले थानों में ही रहेंगे निलंबित पदाधिकारीगत 24 दिसंबर को हुआ था 46 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला वरीय संवाददाता, गयागत 24 दिसंबर को दिये गये एसएसपी गरिमा मलिक के स्थानांतरण आदेश का उल्लंघन करना जिले के 15 दाराेगाओं को महंगा पड़ गया. आदेश न मानने के आरोप में एसएसपी ने शनिवार को सभी दारोगाओं को निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि में इन दारोगाओं का मुख्यालय उसी थाने में बनाया गया है, जहां उनका स्थानांतरण किया गया है. एसएसपी ने बताया कि विगत 24 दिसंबर को तबादला आदेश में सब इंस्पेक्टर (एसआइ) राजगृह राम को चंदौती थाने से भदवर, एसआइ गजेंद्र राम को गुरारू से आमस, एसआइ हर्षित मंडल को आमस से एससी/एसटी थाना, एसआइ जयप्रकाश पासवान को कोतवाली से मानपुर, एसआइ सहदेव झा को मगध विश्वविद्यालय से वजीरगंज, एसआइ सुरेंद्र नारायण सिंह को सदर कोर्ट से परैया व एसआइ दाराेगा चौधरी को वजीरगंज से मगध विश्वविद्यालय थाना भेजा गया था. वहीं, सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) राजाराम गुप्ता को छकरबंधा से चंदौती, एएसआइ भिखानी पासवान को टिकारी से बेलागंज, एएसआइ मेहरू किस्कू शेरघाटी से फतेहपुर, एएसआइ शिवबिहारी सिंह को बोधगया से आमस, एएसआइ राधेश्याम झा को फतेहपुर से टिकारी, एएसआइ सुरेंद्र राम को बेलागंज से टिकारी, एएसआइ जयप्रकाश मंडल को गुरुआ से परैया और एएसआइ पारसनाथ मिश्रा को कोंच से सदर कोर्ट स्थानांतरित किया गया था. लेकिन, इन पुलिस पदाधिकारियों ने पाेस्टिंगवाले थानों में ज्वाइन नहीं किया. इसी कारण उन्हें निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय उसी थाने में बनाया गया है, जहां उनका स्थानांतरण किया गया है. गौरतलब है कि गत 24 दिसंबर को एसएसपी के आदेश पर 46 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया था.
BREAKING NEWS
आदेश नहीं मानने पर 15 एसआइ व एएसआइ निलंबित
आदेश नहीं मानने पर 15 एसआइ व एएसआइ निलंबितस्थानांतरण आदेश का उल्लंघन करने पर एसएसपी ने की कार्रवाई निलंबन अवधि में पोस्टिंगवाले थानों में ही रहेंगे निलंबित पदाधिकारीगत 24 दिसंबर को हुआ था 46 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला वरीय संवाददाता, गयागत 24 दिसंबर को दिये गये एसएसपी गरिमा मलिक के स्थानांतरण आदेश का उल्लंघन करना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement