31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मेयर के पति के खिलाफ प्रदर्शन

पूर्व मेयर के पति के खिलाफ प्रदर्शनफ्लैग-एक पूर्व मंत्री के रिश्तेदारों को राइफल दिखा कर डराने-धमकाने का आरोपशगुफ्ता परवीन के पति नेजाम मियां के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, बाइपास मोड़ किया जामबोधगया, मिलिटरी कैंप, मंगलागौरी व मानपुर जानेवाले रास्तों पर आवाजाही रही बाधित फोटो-वरीय संवाददाता, गयाएक पूर्व मंत्री के रिश्तेदारों को शहर के घुघड़ीटांड […]

पूर्व मेयर के पति के खिलाफ प्रदर्शनफ्लैग-एक पूर्व मंत्री के रिश्तेदारों को राइफल दिखा कर डराने-धमकाने का आरोपशगुफ्ता परवीन के पति नेजाम मियां के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, बाइपास मोड़ किया जामबोधगया, मिलिटरी कैंप, मंगलागौरी व मानपुर जानेवाले रास्तों पर आवाजाही रही बाधित फोटो-वरीय संवाददाता, गयाएक पूर्व मंत्री के रिश्तेदारों को शहर के घुघड़ीटांड मुहल्ले में पूर्व मेयर शगुफ्ता परवीन के पति नेजाम मियां द्वारा राइफल दिखा कर डराने-धमकाने व कुछ युवकों द्वारा मारपीट किये जाने के विरोध में शुक्रवार की सुबह सैकड़ों युवक सड़क पर उतर आये और बाइपास मोड़ के पास आग जला कर सड़क जाम की. प्रदर्शन कर रहे पूर्व मंत्री के रिश्तेदार व समर्थक, नेजाम मियां, मुन्ना मियां, असलम मियां, मोहम्मद बुच्चन, तासिम मियां व जाहिद मियां के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जाम से बाइपास मोड़ से बोधगया, मिलिटरी कैंप, मंगलागौरी व मानपुर जानेवाले रास्तों पर आवाजाही बाधित हो गयी. वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. जाम की सूचना पर पुलिस लाइंस से काफी संख्या में जवानों के साथ सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, सदर एसडीओ विकास कुमार चौधरी, वरीय उपसमाहर्ता रंजन कुमार चौधरी, कोतवाली इंस्पेक्टर नीहार भूषण, विष्णुपद इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता, डेल्हा इंस्पेक्टर चेतनानंद झा, मुफस्सिल इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह, मगध मेडिकल इंस्पेक्टर लालबिहारी पासवान व चंदौती थानाध्यक्ष निशांत कुमार मौके पर पहुंचे और उग्र भीड़ को काबू करने की काेशिश की. राइफल का लाइसेंस रद्द करने की मांग प्रदर्शन कर रहे युवकों ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि वे लोग गुरुवार की शाम घुघड़ीटांड के रहनेवाले ज्ञानचंद गोप का दाह संस्कार कर लौट रहे उनके रिश्तेदारों को हथियारों से लैस मुन्ना मियां, असलम मियां, मोहम्मद बुच्चन, तासिम मियां व जाहिद मियां सहित 20 युवकों ने पिटाई कर दी. इसका विरोध करने पर पूर्व मेयर शगुफ्ता परवीन के पति नेजाम मियां भी हमलावरों के समर्थन में उतर आये और लाइसेंसी राइफल दिखा कर घुघड़ीटांड मुहल्ले के लोगों को तरह-तरह की धमकी दी. नेजाम मियां व उनके समर्थकों द्वारा आये दिन ऐसी हरकत कर इलाके में तनाव उत्पन्न किया जाता है. युवकों ने पुलिस-प्रशासन नेजाम मियां का शस्त्र लाइसेंस रद्द करने व उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. युवकों ने कहा कि घुघड़ीटांड मुहल्ले में सड़क के दोनों किनारे सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर उसका व्यवसायिक रूप में प्रयोग किया जाता है. इस अतिक्रमण को लेकर भी आये दिन मारपीट होती रहती है.सिटी डीएसपी के आश्वसान के बाद हटा जाम सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने उग्र युवकों को समझाते हुए कहा कि हमलावरों की पहचान कर ली गयी है. उसमें से एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया है. युवक की पहचान घुघड़ीटांड मुहल्ले के मोहम्मद शाकिब के रूप में हुई है. साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया है. उन्होंने ने कहा कि घुघड़ीटांड़ में सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण हटाने के लिए एसएसपी व डीएम से बातचीत की गयी है. इस मामले में भी ठोस कार्रवाई होगी. लगाये गये आरोप निराधार : पूर्व मेयरपूर्व मेयर शगुफ्ता परवीन ने प्रभात खबर को बताया कि उनके पास लाइसेंसी राइफल है. उनके पति पर लगाया गया आरोप निराधार है. गुरुवार की रात घुघड़ीटांड मुहल्ले में हुई मारपीट के दौरान उनके पति घर में ही थे. वह घर से निकले ही नहीं. उनके घर में चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. उसके फुटेज की जांच करने पर सभी बातों का खुलासा हो जायेगा. क्या है मामलाघुघड़ीटांड के रहनेवाले आनंद यादव ने बताया कि घुघुड़ीटांड के ज्ञानचंद गोप की मृत्यु गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी. शाम में विष्णुपद श्मशान घाट में उनका दाह संस्कार किया गया. वहां से लौटने के दौरान मौसेरे भाई राहुल कुमार उर्फ माेनू, राकेश कुमार उर्फ सोनू अपने मौसा सुकुल यादव के घर खाना लाने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान राहुल, राकेश सहित अन्य रिश्तेदारों के साथ जमकर मारपीट की. राहुल व राकेश सहित अन्य युवकों का इलाज अस्पताल में किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें