22 दिव्यांगों में बांटी गयी छात्रवृत्ति डुमरिया. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन में शिविर लगा कर 22 दिव्यांग (विकलांग) छात्र-छात्रओं में छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. डुमरिया बीआरसी के संसाधन शिक्षक जुग्गीलाल वर्णवाल ने बताया कि सामान्य घटक व विशेष घटक के दिव्यांग छात्र-छात्राओं के बीच में 53,200 रुपये बांटे गये. इस मौके पर बीडीओ अजेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड प्रमुख राजमोहन पासवान, सहायक चंद्रभूषण रजक व प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.दावा-आपत्ति के लिए अब दो दिन बाकीडुमरिया. पंचायत चुनाव-2016 के लिए मतदाता सूची के प्रारूप में दावा-आपत्ति के लिए अब मात्र दो दिन बचे हैं. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अजेश कुमार ने बताया कि 28 दिसंबर, 2015 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया है. इसमें दावा-आपत्ति के लिए 11 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है. मतदाता उक्त अवधि तक दावा-आपत्ति के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. नशामुक्ति के लिए जागरूकता रैली 12 कोडुमरिया. बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं व महिला पर्यवेक्षिकाओं की नशामुक्ति पर एक बैठक हुई. इसमें महिला पर्यवेक्षिका ममता कुमारी ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में नशामुक्ति के लिए जागरूकता रैली निकाली जायेगी. इस रैली के जरिये लोगों को नशामुक्ति के लिए जागरूक किया जायेगा. बैठक में महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी, मीना कुमारी, गिरिजा कुमारी, प्रधान लिपिक राजकिशोर प्रसाद व सहायक लिपिक मुखिया राम आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
22 दव्यिांगों में बांटी गयी छात्रवृत्ति
22 दिव्यांगों में बांटी गयी छात्रवृत्ति डुमरिया. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन में शिविर लगा कर 22 दिव्यांग (विकलांग) छात्र-छात्रओं में छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. डुमरिया बीआरसी के संसाधन शिक्षक जुग्गीलाल वर्णवाल ने बताया कि सामान्य घटक व विशेष घटक के दिव्यांग छात्र-छात्राओं के बीच में 53,200 रुपये बांटे गये. इस मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement