गया : विष्णुपद थाने के घुघड़ीटांड-बाइपास में रहनेवाले विजय प्रजापत के घर के पास हथियारों से लैस मनचलों ने गुरुवार की रात कुछ युवकों की पिटाई कर दी. इस हमले में घुघड़ीटांड के रहनेवाले संजय यादव के बेटे राकेश यादव व उनके भाई मोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.
इस मारपीट की घटना को लेकर घुघड़ीटांड-बाइपास इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. घटना की जानकारी पाते ही डीएम कुमार रवि ने सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल व एसएसपी गरिमा मलिक ने सदर डीएसपी आलोक कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर प्रसिद्ध कुमार सिंह सहित पुलिस लाइंस से काफी संख्या में सिपाहियों को वहां भेजा, तब जाकर वहां स्थिति काबू में हुई.
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि मारपीट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. साथ ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार, उक्त घटना तब हुई, जब राकेश व मोनू अपने रिश्तेदारों के साथ अपने मामा का दाह संस्कार कर अपने घर लौट रहे थे.