27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झिकटिया हाइस्कूल की जमीन का हो रहा अतक्रिमण

झिकटिया हाइस्कूल की जमीन का हो रहा अतिक्रमण प्रखंड 20 सूत्री की बैठक से गैरहाजिर पदाधिकारियाें से स्पष्टीकरण का प्रस्ताव पारितइमामगंज सीएचसी में रोगी कल्याण समिति की बैठक नहीं होने पर सदस्य दिखे नाराज रानीगंज बाजार में खुले में ही मांस-मछली बेचे जाने व इमामगंज में अतिक्रमण रोकने की मांगफोटो- बैठक में शामिल पदाधिकारी.प्रतिनिधि, इमामगंजप्रखंड […]

झिकटिया हाइस्कूल की जमीन का हो रहा अतिक्रमण प्रखंड 20 सूत्री की बैठक से गैरहाजिर पदाधिकारियाें से स्पष्टीकरण का प्रस्ताव पारितइमामगंज सीएचसी में रोगी कल्याण समिति की बैठक नहीं होने पर सदस्य दिखे नाराज रानीगंज बाजार में खुले में ही मांस-मछली बेचे जाने व इमामगंज में अतिक्रमण रोकने की मांगफोटो- बैठक में शामिल पदाधिकारी.प्रतिनिधि, इमामगंजप्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन में गुरुवार को प्रखंड 20 सूत्री सदस्यों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष प्रह्लाद प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. सदस्यों ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से बारी-बारी से प्रश्न किया, जिसका जवाब दिया गया. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि बैठक की सूचना अधिकारियों को पहले ही दे दी जाती है, उसके बाद भी ये अनुपस्थित रहते हैं. ऐसे पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा जाये, जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जतायी. बैठक में इमामगंज सीएचसी से आये डाॅ अानंद कृष्ण से प्रखंड प्रमुख फसीह अहमद ने पूछा कि विगत एक वर्ष से इमामगंज सीएचसी में रोगी कल्याण समिति की बैठक क्यों नहीं हो रहीं है. क्या राशि का गबन किया जा रहा है. इसका जबाब मांगने पर अधिकारी गोलमटोल जवाब देकर पल्ला झाड़ लेते हैं. इस मुद्दा को प्रस्ताव में लाते हुए उचित कार्रवाई की जाये. विधायक प्रतिनिधि टुटू खान ने डॉ आनंद कृष्ण से कई प्रश्न किये, लेकिन वे एक भी प्रश्न का सही तरीके से जवाब नहीं दे पाये, तो सदस्यों ने नाराजगी जतायी. बैठक में विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सह इमामगंज विधायक जीतनराम मांझी के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई लोगों ने इंदिरा आवास योजना में अनियमितता की शिकायत की. इसका जबाब देते हुए बीडीओ नंदकिशोर ने कहा कि शिकायत मिलने पर वे लोग स्थलीय जांच करते हैं, तो कोई भी लाभुक इंदिरा आवास योजना में गड़बड़ी की पुष्टि नहीं करता है. अगर शिकायत सत्य पायी गयी, तो दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सदस्यों ने बीएओ सरोज कुमार मेहता से पूछा कि आखिर किसानों को कब तक डीजल व बीज अनुदान के रुपये मिलेंगे. बीएओ ने कहा कि चयनित किसानों की सूची बना कर बैंक को दे दिया गया है. इन किसानों के खाते में राशि गयी या नहीं, यह बैंक अधिकारी ही बता पायेंगे. इस पर बैंक अधिकारी ने कहा कि कुछ पंचायतों के किसानों के खाते में डीजल व बीज अनुदान की राशि भेज दिया गयी है. शेष पंचायतों के किसानों को एक-दो दिन के अंदर राशि भेज दी जायेगी. बैठक में सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार शर्मा ने सीओ शंभु मंडल से आग्रह किया कि झिकटिया उच्च विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण कर लोग मकान बना रहे हैं, इस पर अविलंब रोक लगायी जाये. सदस्यों ने भी सीओ से कहा कि रानीगंज बाजार में खुले में ही मांस-मछली बेची जा रही है, लेकिन विक्रेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं कि जा रही है. सदस्यों ने इमामगंज मे भी अतिक्रमण की शिकायत की. इस पर सीओ ने अविलंब कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बैठक में सदस्यों ने कहा कि राजस्व कर्मचारियों द्वारा दलाल रख कर गरीबों से मोटी रकम वसूली जा रहा है और डिमांड के साथ छेड़छाड़ भी की जा रही है. इस पर भी सीओ ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बिजली, मनरेगा, स्वच्छता, वन विभाग व आंगनबाड़ी सहित अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई. इस मौके पर प्रखंड उपप्रमुख बृजनंदन प्रसाद के अलावा प्रखंड बीस सूत्री सदस्य अनिल कुमार पांडेय, बृजमोहन प्रसाद, परमेश्वर प्रसाद, दिनेश प्रसाद व दीपक राउत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें