विधायक ने नलकूपों में बिजली कनेक्शन के लिए की पहल विधायक ने डीएम से की बात कहा-42 नलकूपों में नहीं है बिजली का कनेक्शनबिजली मिलने से किसान रबी की फसल को कर सकेंगे पटवन फोटो-वरीय संवाददाता, गयागुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी ने गया जिले के गुरुआ, गुरारू व परैया प्रखंड इलाके में बनाये गये 16 नलकूपों को बिजली कनेक्शन से जोड़ने की मांग गुरुवार को डीएम कुमार रवि से की है. विधायक ने बताया है कि गुरुआ प्रखंड के नरियाही व नदियावां, गुरारू प्रखंड के बहेरा, कोची टोला रामपुर, बरियावां, डीहा और परैया प्रखंड के जलालपुर व इंगलिश गांव में बनाये गये नलकूपों में बिजली कनेक्शन नहीं होने से बंद पड़ा है. पानी की आपूर्ति बंद है. इससे किसानों को खेतों के पटवन में परेशानी हो रही है. रबी की फसल को बचाने में ये नलकूप काफी सहायक साबित होंगे. विधायक ने बताया कि गुरुआ, गुरारू व परैया प्रखंड के अलावा मानपुर, चंदौती, शेरघाटी, बांकेबाजार, अतरी, खिजरसराय व टिकारी प्रखंड में 26 नलकूप बनाये गये हैं. लेकिन, उन नलकूपों में भी बिजली का कनेक्शन नहीं किया गया है. उन्होंने डीएम को बताया है कि उक्त 42 नलकूपों में बिजली का कनेक्शन करने को लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंजीनियर द्वारा विगत चार अगस्त को ही संबंधित एजेंसी को पत्र भेजा गया है. लेकिन, अब तक उस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है.
BREAKING NEWS
विधायक ने नलकूपों में बिजली कनेक्शन के लिए की पहल
विधायक ने नलकूपों में बिजली कनेक्शन के लिए की पहल विधायक ने डीएम से की बात कहा-42 नलकूपों में नहीं है बिजली का कनेक्शनबिजली मिलने से किसान रबी की फसल को कर सकेंगे पटवन फोटो-वरीय संवाददाता, गयागुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी ने गया जिले के गुरुआ, गुरारू व परैया प्रखंड इलाके में बनाये गये 16 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement