22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के पास पहुंचा खुरार हाइस्कूल का मामला

डीएम के पास पहुंचा खुरार हाइस्कूल का मामला हाइस्कूल में मैट्रिक परीक्षा-2015 के लिए किये गये फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामलाबाहरी छात्र को नियमित बना कर स्कूल से भरवाया गया मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म ग्रामीणाें ने मामले की जांच के लिए डीएम को दिया आवेदनसंवाददाता, गयाखुरार हाइस्कूल में मैट्रिक परीक्षा-2015 के लिए वर्ष 2014 में किये […]

डीएम के पास पहुंचा खुरार हाइस्कूल का मामला हाइस्कूल में मैट्रिक परीक्षा-2015 के लिए किये गये फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामलाबाहरी छात्र को नियमित बना कर स्कूल से भरवाया गया मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म ग्रामीणाें ने मामले की जांच के लिए डीएम को दिया आवेदनसंवाददाता, गयाखुरार हाइस्कूल में मैट्रिक परीक्षा-2015 के लिए वर्ष 2014 में किये गये फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला डीएम ऑफिस पहुंच गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है.डीएम को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि खुरार हाइस्कूल के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य गुप्तेश्वर शर्मा द्वारा मैट्रिक परीक्षा-2015 के रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा किया गया. श्री शर्मा द्वारा बाहरी छात्र को नियमित बना कर स्कूल से मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भरवाया गया. प्रभारी प्राचार्य रहते हुए भी श्री शर्मा द्वारा परीक्षा के जरूरी कागजात पर हस्ताक्षर किये गये. इसके लिए उनके द्वारा लाखों रुपये की उगाही की गयी. पत्र में कहा गया है कि लिपिक के जाली हस्ताक्षर कर प्रभारी प्राचार्य द्वारा विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र अवैध रूप से अंकित नियमित छात्र को जारी किया गया. इसके अलावा, उनके द्वारा छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल योजना की राशि के वितरण में भी फर्जीवाड़ा किया गया. पूर्व में प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र देकर इस फर्जीवाड़े की जांच की मांग की गयी थी. जांच की जिम्मेवारी डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) सुनैना कुमारी को दी गयी है. डीएम को पत्र देनेवालों में विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार व इंद्रजीत कुमार शामिल हैं. गौरतलब है कि खुरार हाइस्कूल में मैट्रिक परीक्षा-2015 के लिए छात्र-छात्राओं के फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने के मामले काे उजागर करते हुए प्रभात खबर में 5 व 21 नवंबर के अंकों में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था. उसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आये थे. जांच के नाम पर स्कूल से सारे दस्तावेज जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय लाया गया, पर अब तक दाेषी प्रभारी प्राचार्य पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बीच प्रभारी प्राचार्य का स्थानांतरण चंद्रशेखर उच्च विद्यालय में कर दिया गया. हालांकि, डीपीओ ने प्रभात खबर संवाददाता से जांच कर कार्रवाई की बात कही थी. आरडीडीइ द्वारा भी डीपीओ से जांच रिपोर्ट मांगी गयी थी. डीपीओ से कई बार मांगी गयी रिपोर्ट खुरार हाइस्कूल के मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर से डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) को कई बार जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा, पर आज तक रिपोर्ट नहीं भेजी गयी. मामला पूरी तरह फर्जीवाड़े का है, इस कारण स्कूल के कागजात की गंभीरतापूर्वक जांच करायी जायेगी. डीपीओ द्वारा जांच रिपोर्ट नहीं सौंपने के कारण आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी है. स्वयं अपने स्तर से जांच कर कार्रवाई करूंगी.कल्याणी कुमार, आरडीडीइ, मगध प्रमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें