प्रवेश परीक्षा से ही बीएड में नामांकन : प्रोवीसीफोटो- बोधगया 05- प्रतिकुलपति से बीएड में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के बारे में जानकारी लेते छात्र. प्रतिकुलपति ने राजभवन के निर्देश का अनुपालन करने का दिया भरोसा संवाददाता, बोधगयाराजभवन के निर्देश के अनुसार ही एमयू से संबद्ध कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राओं को संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा. परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं का ही बीएड कोर्स में नामांकन हो पायेगा. गुरुवार को यह जानकारी मगध विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) प्रो कृतेश्वर प्रसाद ने जहानाबाद के दो छात्र विकास व रत्नेश को दी. प्रोवीसी ने दोनों छात्रों से कहा कि एमयू प्रशासन फरवरी 2015 में ही बीएड में नामांकन की सूचना प्रकाशित करा चुका है. सूचना के मुताबिक, एमयू से संबद्ध बीएड कॉलेजों में नामांकन से पहले संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके बाद पहले चरण में एमयू के अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन के लिए परीक्षा ली गयी व अब संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एमयू संबद्ध 63 बीएड काॅलेज हैं और एक एमएड काॅलेज भी है, जहां प्रवेश परीक्षा होगी. इसकी तैयारी की जा रही है. उल्लेखनीय है कि राजभवन के निर्देश के बाद एमयू के कुलपति ने प्रतिकुलपति की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी का काम संबद्ध काॅलेजों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करा कर सफल छात्र-छात्राओं का बीएड में नामांकन कराना है.
BREAKING NEWS
प्रवेश परीक्षा से ही बीएड में नामांकन : प्रोवीसी
प्रवेश परीक्षा से ही बीएड में नामांकन : प्रोवीसीफोटो- बोधगया 05- प्रतिकुलपति से बीएड में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के बारे में जानकारी लेते छात्र. प्रतिकुलपति ने राजभवन के निर्देश का अनुपालन करने का दिया भरोसा संवाददाता, बोधगयाराजभवन के निर्देश के अनुसार ही एमयू से संबद्ध कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement