Advertisement
हड़ताल की तैयारी
वरदी, मुआवजा व वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं निगमकर्मी गया : नगर निगम के कर्मचारी एक बार फिर हड़ताल के मूड में हैं. बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले कर्मचारी नेताओं ने एक आमसभा की. नेताओं ने कहा कि 28 अगस्त व 10 दिसंबर को नगर आयुक्त के साथ मांगों को लेकर […]
वरदी, मुआवजा व वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं निगमकर्मी
गया : नगर निगम के कर्मचारी एक बार फिर हड़ताल के मूड में हैं. बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले कर्मचारी नेताओं ने एक आमसभा की. नेताओं ने कहा कि 28 अगस्त व 10 दिसंबर को नगर आयुक्त के साथ मांगों को लेकर वार्ता हुई थी, लेकिन उनमें से किसी को भी पूरा नहीं किया गया.
नेताओं ने कहा कि ठंड में मजदूरों को गरम वरदी नहीं दी गयी, एक कर्मचारी की काम के दौरान मौत हो गयी, लेकिन उसे मुआवजा नहीं मिला. 400 पद खाली रहने के बावजूद सफाई मजदूरों को स्थायी नहीं किया गया. तीन महीने का वेतन व पेंशन बकाया चल रहा है. काम के दौरान मजदूर घायल हो जाते हैं, तो उन्हें पैसा नहीं मिल पाता हैं.
नेताओं ने कहा कि 20 जनवरी को विरोध में मशाल जुलूस निकाला जायेगा और 21 जनवरी से कर्मचारी हड़ताल पर चले जायेंगे. आमसभा में फेडरेशन के मंत्री अमृत प्रसाद, अशोक राम, परशुराम पासवान, मुंद्रिका राम, हरिनंदन शर्मा व अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement