Advertisement
निगम के टीसी ने दी सफाई- धांधली नहीं, हिसाब में हुई गड़बड़ी
गया : होल्डिंग टैक्स के पैसों में गड़बड़ी करने के आरोपित नगर निगम के टैक्स कलेक्टर (टीसी) अवध किशोर कुमार ने अपनी सफाई दी है. टीसी ने कहा है कि उन्होंने होल्डिंग टैक्स में किसी भी प्रकार से गड़बड़ी नहीं की है. टैक्स कलेक्शन के बाद दिसंबर के अंत में जब हिसाब किया, तो टैक्स […]
गया : होल्डिंग टैक्स के पैसों में गड़बड़ी करने के आरोपित नगर निगम के टैक्स कलेक्टर (टीसी) अवध किशोर कुमार ने अपनी सफाई दी है. टीसी ने कहा है कि उन्होंने होल्डिंग टैक्स में किसी भी प्रकार से गड़बड़ी नहीं की है. टैक्स कलेक्शन के बाद दिसंबर के अंत में जब हिसाब किया, तो टैक्स में जोड़े गये सूद के पैसों में अंतर मिला. इन पैसों का हिसाब साफ नहीं होने के कारण ही उन्होंने कम पैसे जमा कराये थे. हिसाब मिलने के बाद बुधवार को शेष 1448 रुपये नगर निगम में जमा करा दिये.
उन्होंने कहा कि मांगे गये स्पष्टीकरण के जवाब में वह नगर आयुक्त को पूरी स्थिति से अवगत करा देंगे. गौरतलब है कि अवध किशोर प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति से होल्डिंग टैक्स के तौर 14,479 रुपये लिये, लेकिन मात्र 13,755 रुपये ही नगर निगम कोष में जमा कराये. इस मामले में नगर आयुक्त विजय कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह से वित्तीय गड़बड़ी का मामला है, इसमें माफी नहीं मिल सकती. उक्त टीसी ने होल्डिंग टैक्स के शेष पैसे तब लौटाये, जब मामला उजागर हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement