गया: पशुपालन विभाग से रिटायर्ड परैया प्रखंड के परसावां गांव निवासी नंदकिशोर प्रसाद शुक्रवार को आयुक्त के जनता दरबार में पहुंचे. आयुक्त आरके खंडेलवाल को बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें सेवांत लाभ नहीं मिल रहा है. आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जिला पशुपालन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. दरबार में आये कुछ लोगों ने बीपीएल सूची में नाम जोड़वाने की गुजारिश की.
आयुक्त ने उन्हें समझाया कि सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है. इसे प्रसारित किया जायेगा. अब अभी आवेदन देने का समय नहीं है. जब फिर निकलेगा, तो आवेदन देकर नाम जोड़ा जायेगा. फतेहपुर थाना के बड़गांव की रहनेवाली कमला देवी ने बताया कि इंदिरा आवास कॉलोनी में जाने के रास्ता नहीं है.
आयुक्त ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी को इस मामले को 21 दिनों के अंदर भौतिक निरीक्षण करा कर समस्या का समाधान कराने का आदेश दिया. शिकायत लेकर पहुंचनेवाली में बेलागंज के रौना गांव की सोनी खातून भी थीं. अरवल जिले के खुरौजी गांव के हरेराम शर्मा ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की. कमिश्नर ने अरवल के जिला पदाधिकारी को जांच कर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में 18 मामले आये. इस मौके पर प्रमंडल स्तर के कई पदाधिकारी मौजूद थे.