कार्यों की सूची उपलब्ध नहीं कराते पदाधिकारी फोटो- रोहित कुमार 1 से 6 – प्रखंड 20 सूत्री की बैठक में हंगामा करते सदस्य.प्रखंड 20 सूत्री की बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा सदस्यों ने पदाधिकारियों की कार्यशैली पर उठाये सवालपंचायतों में कई जगहों पर चापाकल खराब, नहीं हुई मरम्मतसंवाददाता, गयानगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता 20 सूत्री सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रमाकांत ने की, जबकि संचालन बीडीओ संजीव कुमार ने किया. बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक शुरू होते ही सदस्य रंजीत कुशवाहा, मोहम्मद नौशाद उर्फ गुड्डू, अनिल सिंह व शिवपूजन प्रसाद आदि सदस्यों ने पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया. सदस्यों ने बताया कि कई विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. इसकी शिकायत बीइओ ने की गयी है, लेकिन अब तक उनके द्वारा इन विद्यालयों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा नहीं लिया गया. प्रखंड क्षेत्र की पंचायतों में कई जगहों पर चापाकल खराब पड़े हैं, जिन्हें अब तक नहीं ठीक किया गया है. रंजीत कुशवाहा ने बताया कि किसी भी कार्य की सूची पदाधिकारियों से मांगते हैं, तो वे टाल-मटोल कर देते हैं. वे कहते हैं कि अभी व्यस्त हैं, बाद में सूची दे देंगे. लेकिन, पदाधिकारी बाद में भी सूची नहीं देते हैं. वह कई बार सूची मांगने प्रखंड कार्यालय भी गये. उन्होंने बताया कि नगर प्रखंड क्षेत्र में 151 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिसमें कई केंद्रों की स्थिति जर्जर है. विभाग द्वारा अब तक इस आंगनबाड़ी केंद्रों के नये भवन नहीं बनाये गये हैं. इस संबंध में सीडीपीओ स्नेहा कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बनाने का पैसा आता है, मरम्मत कराने का नहीं. पैसा आयेगा, तो आंगनबाड़ी केंद्रों के जर्जर भवनों की मरम्मत करा दी जायेगी. समय सीमा के अंदर नहीं होता कोई कामबैठक में सदस्यों ने बताया कि नगर प्रखंड क्षेत्र में कोई भी काम समय सीमा के अंदर नहीं होता है. कई आंगनबाड़ी केंद्रों में न तो पढ़ाई होती है और न ही सेविकाएं आती हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षा, विकास कार्य, आरटीपीएस, राजस्व वसूली, जमीन की मापी व स्कूलों का निरीक्षण समेत कई कार्य समय सीमा के अंदर नहीं होते हैं. वहीं, जनता के कई काम भी समय सीमा के अंदर नहीं होते हैं. बैठक में बीइओ सर्वेश कुमार, मगध मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर लालबिहारी पासवान, प्रखंड उपप्रमुख बदीउज्जमा, एसओ व पीएचइडी के रमेश कुमार समेत कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कार्यों की सूची उपलब्ध नहीं कराते पदाधिकारी
कार्यों की सूची उपलब्ध नहीं कराते पदाधिकारी फोटो- रोहित कुमार 1 से 6 – प्रखंड 20 सूत्री की बैठक में हंगामा करते सदस्य.प्रखंड 20 सूत्री की बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा सदस्यों ने पदाधिकारियों की कार्यशैली पर उठाये सवालपंचायतों में कई जगहों पर चापाकल खराब, नहीं हुई मरम्मतसंवाददाता, गयानगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement