उन्हाेंने बताया कि ग्राम पंचायत विकास याेजना में जलापूर्ति, स्वच्छता, सड़काें पर राेशनी, स्थानीय निकाय की सड़कें व पैदल पथ, मैदानाें, कब्रिस्तानाें व श्मशान आदि का सुदृढीकरण व रख-रखाव है. वार्ड में अकलियत श्रम बजट (मनरेगा) के अनुसार वार्षिक कार्ययाेजना (वित्तीय वर्ष 2016-17) व राज्य ग्रामीण विकास याेजना (एसआरडीपी) बनाया जायेगा. इसके तहत प्राप्त पैसे से ली जानेवाली याेजनाआें का चयन ग्राम पंचायत विकास याेजना (जीपीडीपी) 2015-16 व 2016-17 का वार्षिक याेजना तैयार करना है. तैयार याेजनाआें काे वार्ड सभा से अनुमाेदन प्राप्त कराना हाेगा. 10 जनवरी 2016 से 11 फरवरी 2016 तक सभी वार्डाें में तिथि के अनुसार कार्यक्रम हाेंगे.
Advertisement
14वें वित्त के अनुदान का पैसा सीधे ग्राम पंचायत के खाते में : डीडीसी
गया: समाहरणालय सभागार में साेमवार काे डीडीसी संजीव कुमार की अध्यक्षता में बीडीआे, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारियाें व जीविका के प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियाें की ट्रेनिंग हुई. इसमें समेकित ग्राम विकास याेजना बनाने व मनरेगा के अंतर्गत श्रम बजट तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. डीडीसी ने ट्रेनिंग के दाैरान बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना […]
गया: समाहरणालय सभागार में साेमवार काे डीडीसी संजीव कुमार की अध्यक्षता में बीडीआे, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारियाें व जीविका के प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियाें की ट्रेनिंग हुई. इसमें समेकित ग्राम विकास याेजना बनाने व मनरेगा के अंतर्गत श्रम बजट तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया.
डीडीसी ने ट्रेनिंग के दाैरान बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने की जरूरत है, क्याेंकि 14वें वित्त आयाेग की अनुशंसा के आलाेक में त्रिस्तरीय पंचायती राज निकायाें के तहत ग्राम पंचायताें की बुनियादी सेवाआें काे सुदृढ़ करने के लिए अनुदान के पैसे सीधे ग्राम पंचायताें के खाते में भेजे जायेंगे. 14वें वित्त आयाेग की अनुशंसाआें से ग्राम पंचायत का कार्यक्षेत्र अत्यधिक विस्तृत व व्यापक हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement