Advertisement
मानपुर में 1500 के विवाद में दोस्त की हत्या
मानपुर : गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर- कुम्हार टोली मुहल्ला गेरे रोड स्थित कपड़ा फैक्टरी के अंदर चार दोस्तों ने अपने ही दोस्त की धारदार हथियार से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी. इससे फैक्टरी के अंदर कौलाहल मंच गया. हो-हंगामा सुन आसपास के लोग जमा हो गये और आरोपित एक […]
मानपुर : गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर- कुम्हार टोली मुहल्ला गेरे रोड स्थित कपड़ा फैक्टरी के अंदर चार दोस्तों ने अपने ही दोस्त की धारदार हथियार से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी. इससे फैक्टरी के अंदर कौलाहल मंच गया. हो-हंगामा सुन आसपास के लोग जमा हो गये और आरोपित एक युवक को मौके से पकड़ लिया. इसके बाद उसे जम कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना की सूचना पाते ही दल-बल के साथ बुनियादगंज व मुफस्सिल थानों की पुलिस पहुंची व युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान बुनियादगंज थाने के पटवाटोली मुहल्ला निवासी पिंटु कुमार के रूप में की गयी. पिंटु ने पुलिस के सामने भी हत्या करने की बात बतायी. मृत युवक देवानंद कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुढ़ी टोले का रहनेवाला था. उसके पिता का नाम स्वर्गीय नरेश मेहता है.
पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण दोस्तों के बीच पंद्रह सौ रुपये का विवाद था. लेकिन पुलिस अभी अन्य बिंदुओं पर भी जानकारी प्राप्त करने में लगी है. पिंटु ने पुलिस के समक्ष बताया कि हत्या करने में उसके दोस्त पास के रहनेवाले बब्लू कुमार, विकास कुमार व चंदन कुमार हैं. सभी आरोपितों की उम्र 18 से 20 साल के आसपास है. मृतक युवक भी 18 साल के अंदर का था. सभी मानपुर के अंदर कपड़ा फैक्टरी में काम करते थे.
इस संबंध में डीएसपी वजीरगंज कैंप शेराज खां ने बताया कि मृतक युवक देवानंद के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. घटनास्थल से हत्या में प्रयोग किये गये धारदार हथियार व अन्य उपकरण जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार आरोपित पिंटु से पूछताछ के बाद बब्लू, विकास व चंदन को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है.
इधर, शहर में चर्चा है कि पिंटु ने फोन कर अपने फैक्टरी के अंदर देवानंद को सुबह 10 बजे बुलाया था. देवानंद के आने केपहले से ही बब्लू, विकास व चंदन फैक्टरी के पास मौजूद थे.
पांचों ने फैक्टरी की बगल में चाय दुकान पर चाय व नाश्ता किया. इसके बाद पिंटु दोस्तों को फैक्टरी की सबसे ऊपरी मंजिल पर ले गया, जहां 15 सौ रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद उठा और देवांनद पर हमला कर दिया. चारों ने सबसे पहले देवानंद के हाथ-पैर को पकड़ कर उसके गला को साइकिल की चेन से दबाया, फिर जमीन पर पटक कर तेज धारदार हथियार से गला को काट दिया.
इस दौरान देवांनद जान की भीख मांगते हुए तड़पता रहा. घटनास्थल के पास खून के धब्बे पाये गये. इस निर्मम हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं.
आरोपितों द्वारा अपराध की दुनिया में प्रवेश करने के लिए उठाया गया कदम बता रहा था, तो कुछ लोगों का मानना है कि देवानंद अपने दोस्तों से अलग होकर अपराधियों की एक टीम का गठन कर लिया था, जिससे सभी परेशान थे. कुछ माह पहले से ही देवानंद के व्यवहार में बदलाव आने की बात सामने आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement