21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण

बीइओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण कोंच. प्रखंड के मुड़ेरा सीआरसी के विभिन्न विद्यालयों का सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान एक प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित पायी गयीं. जानकारी के अनुसार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इकबाल अहमद ने सोमवार को मुड़ेरा सीआरसी के अंतर्गत आनेवाले मध्य विद्यालय पासावां, कन्या मध्य विद्यालय मुड़ेरा, प्राथमिक विद्यालय […]

बीइओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण कोंच. प्रखंड के मुड़ेरा सीआरसी के विभिन्न विद्यालयों का सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान एक प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित पायी गयीं. जानकारी के अनुसार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इकबाल अहमद ने सोमवार को मुड़ेरा सीआरसी के अंतर्गत आनेवाले मध्य विद्यालय पासावां, कन्या मध्य विद्यालय मुड़ेरा, प्राथमिक विद्यालय मुड़ेरा ,प्राथमिक विद्यालय जंगली विगहा सहित मध्य विद्यालय कौड़िया का निरीक्षण किया. इसमें मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ज्योती कुमारी दो दिनों से अनुपस्थित पायी गयीं. बीइओ इकबाल अहमद ने बताया कि जांच में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति के साथ मध्याह्न भोजन व शिक्षा गुणवत्ता पर बल रहा. डीइओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण कोंच. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सोमवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अहियापुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाये गये. जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ठाकुर मनोरंजन प्रसाद ने अहियापुर के मध्य विद्यालय व उत्क्रमित उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों की उपस्थिती कम होने पर नाराजगी जाहिर की. वहीं प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार भी अनुपस्थित मिले. इसके बाद श्री प्रसाद ने बीइओ इकबाल अहमद को अनुपस्थित प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांग कार्यालय का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें