31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हमारे हित में बात करनेवाले को साथ’

गया: आरएमपी चिकित्सक संघ ने निर्णय लिया है कि जो राजनीतिक दल उनकी मांगों को संसद में रखेगा, उसी दल को संघ का समर्थन मिलेगा. साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का संकल्प लिया गया. यह निर्णय गुरुवार को गांधी मंडप में संपन्न संघ की बैठक में लिया गया.संघ […]

गया: आरएमपी चिकित्सक संघ ने निर्णय लिया है कि जो राजनीतिक दल उनकी मांगों को संसद में रखेगा, उसी दल को संघ का समर्थन मिलेगा. साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का संकल्प लिया गया.

यह निर्णय गुरुवार को गांधी मंडप में संपन्न संघ की बैठक में लिया गया.संघ के जिलाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार जया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विभिन्न प्रखंडों में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी दौरा कर सदस्यता अभियान को सफल बनाने का काम करेंगे. वक्ताओं ने कहा कि अब तक क्षेत्रीय सांसदों के आवास व राजनीतिक दलों के कार्यालय का घेराव आरएमपी चिकित्सक संघ के बैनर तले किया जा चुका है. लंबे समय से आरएमपी को विशेष प्रशिक्षण देने व स्वास्थ्य मित्र बनाये जाने की मांग की जा रही है. लेकिन, केंद्र व राज्य सरकार में से कोई भी इनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है.

अब 2014 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के दौरान एमपी-एमएलए को घेर कर सबक सिखाया जायेगा. वक्ताओं ने स्पष्ट कर दिया कि जो उनकी बात सुनेगा, उन्हें उनका सहयोग मिलेगा. बैठक को महासचिव डॉ राजाराम सिंह, सचिव डॉ कृष्णनंदन कुमार, संगठन सचिव डॉ जितेंद्र नारायण सिंह, उपाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार, प्रवक्ता डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, संयोजक डॉ कारू प्रसाद मेहरा, कोषाध्यक्ष डॉ विजय कुमार व डॉ पृथ्वीराज कुमार समेत कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें