22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन में समान विचारधारा के लोग : वर्मा

महागंठबंधन में समान विचारधारा के लोग : वर्माफोटो-कहा-अपने सात निश्चयों को पूरा करने के लिए रात-दिन एक किये हुए हैं मुख्यमंत्रीकुशवाहा ठाकुरबाड़ी व हाॅस्टल के विकास के लिए करें दो माह का वेतन दान : टिकारी विधायकपीएचइडी मंत्री व टिकारी विधायक का कोयरीबाड़ी में हुआ नागरिक अभिनंदनवरीय संवाददाता, गयावह खुद मगध की उपज हैं. इस […]

महागंठबंधन में समान विचारधारा के लोग : वर्माफोटो-कहा-अपने सात निश्चयों को पूरा करने के लिए रात-दिन एक किये हुए हैं मुख्यमंत्रीकुशवाहा ठाकुरबाड़ी व हाॅस्टल के विकास के लिए करें दो माह का वेतन दान : टिकारी विधायकपीएचइडी मंत्री व टिकारी विधायक का कोयरीबाड़ी में हुआ नागरिक अभिनंदनवरीय संवाददाता, गयावह खुद मगध की उपज हैं. इस कारण मगध से उनका लगाव रहा है. मगध के साथ-साथ पूरे बिहार की प्रगति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद सुप्रीमो लालु प्रसाद की अगुवाई में वह लगातार प्रयास कर रहे हैं. कोशिश हो रही है कि ऐसा कामकाज हो, जिससे महागंठबंधन के बारे में एक बेहतर सोच बने. महागंठबंधन में समाज विचारधारा के लोग शामिल हैं. लोगों ने अपना बहुमूल्य वोट देकर महागंठबंधन को अपार जीत दिलायी. ये बातें लोक स्वास्थ्य व अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) सह विधि विभाग के मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहीं. शहर के कोयरीबाड़ी मुहल्ला स्थित कुशवाहा ठाकुरबाड़ी के पास रविवार को समारोह आयोजित कर मंत्री व टिकारी विधायक अभय कुशवाहा का अभिनंदन किया गया. समारोह में मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सात निश्चयों को पूरा करने के लिए रात-दिन एक किये हुए हैं. उनकी सोच है कि जिन घोषणाओं के आधार पर जनता से वोट लिया, उनको अक्षरश: धरातल पर उतारा जाये. इस दौरान टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने जीत पर सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा कि गया जिला समेत मगध के लोगों महात्मा बुद्ध, चंद्रगुप्त मौर्य व सम्राट अशोक के आदर्शों को अपनाये और अपने जीवन में भी उतारें. उन्होंने कोयरीबाड़ी ठाकुरबाड़ी व छात्रावास को कुशवाहा समाज की पहचान बताते हुए इनके विकास की घोषणा की और कहा कि इसके लिए वे अपने दो माह का वेतन दान करेंगे. इससे पहले गया-पटना रोड में कृष्णापुरी कॉलोनी में स्थित दांगी वाटिका में पीएचइडी मंत्री का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में एसएन दांगी, राकेश सिंह, जयराम सिंह, महेश्वरी प्रसाद, अजीत कुमार, रंजीत कुशवाहा, रामकृपाल प्रसाद, सूर्यदेव प्रसाद, उषा कुमारी, उमा कुमारी, प्रभा कुमारी व रंजू कुमारी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें