27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोरी गांव में घर में लगी आग, हजारों का नुकसान

भोरी गांव में घर में लगी आग, हजारों का नुकसान टिकारी. भोरी गांव में शनिवार की रात साधु मिस्त्री के घर में आग लगने के कारण हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक गांववाले आग पर काबू पाते, तब तक घर में रखे अनाज, […]

भोरी गांव में घर में लगी आग, हजारों का नुकसान टिकारी. भोरी गांव में शनिवार की रात साधु मिस्त्री के घर में आग लगने के कारण हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक गांववाले आग पर काबू पाते, तब तक घर में रखे अनाज, बरतन, बिछावन, 20 मन धान व दो बकरियां भी जल गयीं. घटना की सूचना पर शुक्रवार की सुबह पंचायत के मुखिया दुर्गादत्त कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता निवास शर्मा पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और आर्थिक मदद भी दी. दोनों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की. आग लगने की घटना की जानकारी टिकारी सीओ विद्यानंद झा को भी दी गयी है. टिकारी में शिक्षकों की आमसभा 10 काे टिकारी. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में रविवार को एक बैठक हुई. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया कि नाै जनवरी तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो 10 जनवरी से बीआरसी में एक आमसभा होगी. आमसभा में ही आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. यह जानकारी संघ के अध्यक्ष ने जारी बयान में दी है. गौरतलब है कि विगत चार माह से वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट आ गया है. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार, आनंद मोहन, सुजीत कुमार, प्रेम प्रकाश, राणा रणजीत राज, अजय कुमार सिंह, लालचंद्र मांझी व अमरेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें