एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि अनूप झारखंड की सीमा पर स्थित इमामगंज थाने के उसरी-बदौली गांव का रहनेवाला है. उसके जिम्मे शेरघाटी व टिकारी अनुमंडल इलाका था. इन इलाकों में स्थित ईंट भट्ठा मालिकों, सड़क, बिजली व बिल्डिंग के निर्माण कार्य में जुटे ठेकेदारों से वह लेवी की वसूली करता था.
Advertisement
लेवी मांगनेवाला टीपीसी का एरिया कमांडर पकड़ाया
गया: पुलिस ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) नामक नक्सली संगठन के एरिया कमांडर अनूप यादव को शेरघाटी अनुमंडल के नक्सलग्रस्त इमामगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उसके पास से लेवी मांगने में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. शुक्रवार को अनूप को एसएसपी कार्यालय में मीडिया के सामने पेश किया गया. […]
गया: पुलिस ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) नामक नक्सली संगठन के एरिया कमांडर अनूप यादव को शेरघाटी अनुमंडल के नक्सलग्रस्त इमामगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उसके पास से लेवी मांगने में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. शुक्रवार को अनूप को एसएसपी कार्यालय में मीडिया के सामने पेश किया गया.
टिकारी के एक ठेकेदार से वसूले थे पांच लाख : एसएसपी ने बताया कि नक्सली अनूप ने गत दिसंबर में टिकारी के रहनेवाले पिंटू शर्मा नामक एक ठेकेदार से लेवी के रूप में पांच लाख रुपये वसूले थे. वह शिवम ईंट भट्ठा व बाबा ईंट भट्ठा सहित दर्जनों ईंट भट्ठावालों सेलाखों रुपये की लेवी वसूल चुका है. लेवी संबंधित घटनाओं को लेकर गुरारू थाने में कांड संख्या 110/15 दर्ज किया गया था. इसमें मोबाइल नंबर 9097116881 का इस्तेमाल किया गया था.
अपराधियों पर लगाम की कवायद तेज
एसएसपी ने बताया कि लगातार लेवी व रंगदारी से संबंधित शिकायतें मिलने पर नक्सलियों व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सिटी एसपी रविरंजन कुमार व एएसपी (एसटीएफ) जे जया रेड्डी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. अब तक लेवी व रंगदारी से संबंधित जितने भी मामले सामने आये हैं, उनकी मॉनीटरिंग लगातार की जा रही है. लगातार हो रही समीक्षा से कुछ ऐसे मोबाइल फोन नंबरों का खुलासा हुआ है, जिनसे टिकारी अनुमंडल में भी लेवी मांगी गयी है और शेरघाटी अनुमंडल इलाके में भी. एसएसपी ने बताया कि आपसी समन्वय बना कर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
टीपीसी के कई सदस्यों की हुई पहचान
एसएसपी ने बताया कि टीपीसी के कई प्रमुख सदस्यों की पहचान की गयी है. उनमें शेरघाटी के नक्सली धीरू, लुटुआ-सोनदाहा के अरविंद, झारखंड के कपिल व सुनील प्रमुख हैं. ये ईंट भट्ठेदारों, सड़क, बिजली व बिल्डिंग बनानेवाली एजेंसियों के ठेकेदारों से लेवी की मांग करते हैं. लेेवी नहीं देने पर उनके कार्यस्थल पर परचा चिपका देते हैं और दहशत बनाने के लिए फायरिंग भी करते हैं. सदस्यों के ठिकानों की पहचान कर ली गयी है, जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement