बैठकों में तय हुआ है कि नये साल में बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट तैयार किये जायें. सभी पार्षदों से बात हो. प्रोजेक्ट के पहले चरण में कई जगहों पर बोरिंग की जानी है, इसके बाद शहर के हर इलाके को पाइपलाइन से जोड़ दिया जायेगा. जानकारों को शंका है कि नये साल की शुरुआत से ही पानी की दिक्कत हो सकती है. ऐसे में चिंता बढ़ी है. वाटर लेयर नीचे चले जाने से कई जगहों पर मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
Advertisement
क्या इस वर्ष शहर में हर जगह पहुंच पायेगा पानी ?
गया: नये साल में नगर निगम शहर के हर एक मुहल्ले में पानी पहुंचाने की कोशिश में है. हालांकि, यह कोशिश पिछले साल से ही जारी है और उम्मीद जतायी जा रही है कि इस वर्ष यह काम हो जायेगा. अब देखना है कि होता है या नहीं. वैसे, नगर आयुक्त विजय कुमार ने जल […]
गया: नये साल में नगर निगम शहर के हर एक मुहल्ले में पानी पहुंचाने की कोशिश में है. हालांकि, यह कोशिश पिछले साल से ही जारी है और उम्मीद जतायी जा रही है कि इस वर्ष यह काम हो जायेगा. अब देखना है कि होता है या नहीं. वैसे, नगर आयुक्त विजय कुमार ने जल पर्षद के अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है.
शहर में पानी देने की जिम्मेवारी निगम की
नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले गया आये नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने भी पानी के बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने जल्द से जल्द पूरी योजना तैयार करने को कहा है, ताकि विभाग निगम को पैसे उपलब्ध करा सके. फिलहाल, नगर निगम के पास एक करोड़ रुपये हैं, बाकि के पैसे विभाग योजना के मुताबिक उपलब्ध करायेगा. प्रधान सचिव ने स्पष्ट कर दिया है कि शहर में पानी देने की जिम्मेवारी नगर निगम की है, ऐसे में अन्य किसी विभाग या एजेंसी पर भरोसा न कर निगम खुद का इंतजाम करे.
शहर में नौ जगहों पर बोरिंग
पहले चरण में शहर नौ जगहों पर बोरिंग करायी जायेगी. इनमें 70 एचपी के तीन, 50 एचपी के दो व 20 एचपी के चार मोटर लगाये जायेंंगे. जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि दंडीबाग, पंचायती अखाड़ा, करीमगंज व स्टेशन रोड में बोरिंग की जानी है. इन जगहों पर बोरिंग हो जाने से संबंधित इलाकों में वाटर सप्लाइ बेहतर हो सकेगी. वाटर लेयर के नीचे जाने से बोरिंग फेल होने की पूरी संभावना बनी हुई है. इधर, डीएम ने भी कुछ दिन पहले हुई बैठक में यह निर्देश दिया था कि निगम वैकल्पिक इंतजाम भी तैयार रखे.
पानी के बेहतर इंतजाम पर दिया जा रहा जोर
नये साल में शहर में पानी का इंतजाम बेहतर हो सके, इसके लिए अभी से ही प्लानिंग शुरू कर दी गयी है. खास बात यह है कि शहर के हर हिस्से को पाइपलाइन से जोड़ा जायेगा. इसके साथ ही कई जगहों पर बोरिंग भी की जानी है.
विजय कुमार, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement