गया: नगर प्रखंड के परिसर में बुधवार को पीएचइडी, निर्मल भारत अभियान व लोहिया स्वच्छता योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बेबी ठाकुर ने की. मौके पर वरीय उप समाहर्ता सुधा रानी ने लोगों से शौचालय बनाने की अपील की.
उन्होंने बताया कि निर्मल भारत अभियान व मनरेगा योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्गत मार्ग दर्शिका के आलोक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण द्वारा निर्गत संकल्प 689/13 के प्रावधानों के अनुरूप वैयक्तिक पारिवारिक शौचालय के निर्माण के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार भूमि सुधार के लाभार्थी, इंदिरा आवास योजनों के लाभार्थी, लघु के अलावा अन्य पारंपरिक वनवासियों को या शारीरिक रूप से विकलांग व महिला प्रमुख परिवारों को शौचालय का निर्माण के लिए लाभ मिलेगा. इस संबंध में बीडीओ शंकर जी सिंह ने बताया कि गांव में दस हजार रुपये की लागत से शौचालय निर्माण में मनरेगा योजना से 45 सौ और निर्मल भारत अभियान से 4,600 मिलेंगे. नौ सौ रुपये लाभुकों को स्वयं खर्च करने होंगे.
उन्होंने बताया कि महादलितों को नौ सौ रुपये का भी खर्च भी नहीं लगेगा. साथ ही यह भी बताया कि जल्द से जल्द इंदिरा आवास योजना के तहत राशि प्रदान की जायेगी. इस मौके पर पीओ सरिता कुमारी, पंचायत समिति सदस्य रीना कुमारी, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.