28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय बनायें व स्वस्थ रहें : सांसद

बोधगया: निर्मल भारत अभियान के तहत इंदिरा आवास के लाभुकों को मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा हॉल में शौचालय निर्माण की विधि बतायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद हरि मांझी, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सह भाजपा नेता सीताराम यादव, वरीय उप समाहर्ता ब्रज भूषण पांडेय व बीडीओ अंजु कुमारी ने किया. इस मौके पर सांसद […]

बोधगया: निर्मल भारत अभियान के तहत इंदिरा आवास के लाभुकों को मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा हॉल में शौचालय निर्माण की विधि बतायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद हरि मांझी, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सह भाजपा नेता सीताराम यादव, वरीय उप समाहर्ता ब्रज भूषण पांडेय व बीडीओ अंजु कुमारी ने किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए शौचालय जरूर बनायें.

सरकार ने आपके भले के लिए शौचालय बनाने की योजना शुरू की है, इसका फायदा उठायें. उन्होंने कार्यशाला में शामिल लोगों को कहा कि सरकार इंदिरा आवास के लिए रुपये मुहैया करा रही है. इधर, सीताराम यादव ने लोगों को आवास के साथ-साथ शौचालय बनाने से प्रतिष्ठा भी बनी रहेगी. वहीं, वरीय उप समाहर्ता ने इस योजना को अनिवार्य बताया और कहा कि इसके बिना इंदिरा आवास की दूसरी किस्त नहीं मिलेगी. आप छत की ढलाई व शौचालय बना लेंगे तभी दूसरी किस्त दी जायेगी.

बोधगया की बीडीओ अंजु कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की इंदिरा आवास के 2006 लाभुकों को इस कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी गयी कि शौचालय के निर्माण कितना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पीएचइडी द्वारा (लोहिया स्वच्छता योजना) 4600 व मनरेगा से 4500 रुपये शौचालय बनाने के लिए दिये जायेंगे. साथ ही मजदूरी के रुप में 900 रुपये जो लाभुक को श्रमदान (अंशदान) कर पूरा करना है.

गौरतलब है कि इंदिरा आवास के लिए प्रथम किस्त में 50 हजार रुपये दिये जाते हैं. इसके बदले लाभुक को दो कमरे व एक बरामदा(200 स्क्वायर फुट जमीन में) बनाना है. बीडीओ ने बताया कि 854 लाभुकों को शौचालय बनाने के लिए कार्यादेश दिया गया है व 200 लाभुक दूसरे किस्त के लिए चिह्न्ति किये गये हैं. कार्यशाला के दौरान 190 लाभुकों को मनरेगा में काम करने के लिए जॉब कार्ड भी बनाये गये. इस मौके पर मुखिया शंकर प्रसाद, भोला दास, पूर्व मुखिया कामेश्वर यादव, पंचायत समिति सदस्य जाकीर हुसैन, पप्पू खां, जिला जल स्वच्छता समिति के जेइ विजय कुमार, प्रखंड समन्वयक उपेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार, अविनाश कुमार सहित, डॉ अन्नपूर्णा श्रीवास्तव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें