22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेतों में पानी पहुंचाने में जुटे सांसद

खेतों में पानी पहुंचाने में जुटे सांसद टूटे बेलहारा बांध का किया निरीक्षणबांध बन जाने से झारखंड व बिहार के कई गांवों के किसानों को होगा लाभ फोटो-बेलहारा बांध का निरीक्षण करते सांसद सुशील कुमार सिंह व अन्य-1, 2, 3, 4 प्रतिनिधि, इमामगंजऔरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह गुरुवार को इमामगंज व पड़ोसी राज्य झारखंड […]

खेतों में पानी पहुंचाने में जुटे सांसद टूटे बेलहारा बांध का किया निरीक्षणबांध बन जाने से झारखंड व बिहार के कई गांवों के किसानों को होगा लाभ फोटो-बेलहारा बांध का निरीक्षण करते सांसद सुशील कुमार सिंह व अन्य-1, 2, 3, 4 प्रतिनिधि, इमामगंजऔरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह गुरुवार को इमामगंज व पड़ोसी राज्य झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन सुदुरवर्ती गांवों का दौरा कर बेलहारा बांध का निरीक्षण किया. सांसद ने किसानों का हाल जाना और खेतों में पानी कैसे पहुंचे इसके लिए प्रतापपुर प्रखंड की मोनया पंचायत अंतर्गत वर्षों से टूटा बेलहारा बांध का निरीक्षण किया. प्रतापपुर प्रखंड की मोनया पंचायत के मुखिया सीता यादव, किसान भोला यादव, शंभु दास व नागेश्वर भूइयां आदि ने सांसद को बताया कि बेलहार बांध से इमामगंज के केंदुआ, छकरवंधा, बंशी, गेंजना, प्रतापपुर के जयपुर, बिचकिला सहित दर्जनों गांवों के किसान इस बांध से लाभांवित हुआ करते थे. लेकिन, मोरहर नदी में सात वर्ष पहले आयी बाढ़ ने बेलहारा बांध को तोड़ दिया. इससे पहले इसकी सुधी लेने के लिए न तो झारखंड और न बिहार के जनप्रतिनिधि आये. सांसद सुशील कुमार सिंह ने अनोखी पहल कर रहे है. दोनों राज्यों के सैकड़ों किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. संभावना दिख रही है. लोगों ने सांसद को बताया कि एक वर्ष पहले इमामगंज व प्रतापुर प्रखंड के दर्जनो गांवों के किसानों ने श्रमदान से पानी ले जाने के लिए पइन का निर्माण किया था. लेकिन, सफलता नहीं मिल सकी. सांसद ने गांववालों को बताया कि चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह से भी इस संबंध में बात हुई है. बेलहारा बांध निर्माण के लिए इंजीनियरों की टीम भेजे जायेगी. बांध बन जाने से खेतों में पानी पहुंचेगा. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे.जल कर राख हो गये धान के पांच हजार बोझेफोटो-नंबर-5-गेंजना गांव स्थित खलिहान में जले धान के बोझे का निरीक्षण करते सांसद सुशील कुमार सिंह व अन्य प्रतिनिधि, इमामगंजप्रखंड के गेंजना गांव में मंगलवार की रात किसान सत्या सिंह के खलिहान में आग लग गयी. आग से खलिहान में रखे धान के लगभग पांच हजार बोझे जल कर राख हो गये. औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने गुरुवार को गांव में जाकर पीड़ित किसान से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. किसान ने सांसद को बताया कि पहले तो प्रकृति का मार झेलना. इसके बाद असामाजिक तत्व के लोगों ने धान के बोझे में आग लगा दी. सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि अनाज को जलाना काफी बड़ा पाप है. यह बहुत ही दुखद घटना है. गांववालों ने सांसद से बिजली, सड़क व पेयजल आदि समस्याओं को दूर करने की अपील की. श्राद्धकर्म में शामिल हुए सांसद इमामगंज. सांसद सुशील कुमार सिंह विकोपुर गांव में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद कुमार सिन्हा के पिता स्वर्गीय सत्यदेव लाल के श्राद्धकर्म में गुरुवार को शामिल हुए. उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी. सत्यदेव लाल का निधन 20 दिसंबर को हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें