22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरारू में बाप-बेटे से मांगी 30 लाख की रंगदारी

गुरारू में बाप-बेटे से मांगी 30 लाख की रंगदारीनहीं देने पर जान मारने की धमकीगुरुआ पुलिस से शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने पर शेरघाटी डीएसपी से भी शिकायतप्रतिनिधि, शेरघाटी/गुरारूआरसीसी सुप्रीमो विनोद मरांडी ने शेरघाटी अनुमंडल के गुरुआ थाने के ईटवां गांव के रहनेवाले सुरेंद्र प्रसाद से 30 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. […]

गुरारू में बाप-बेटे से मांगी 30 लाख की रंगदारीनहीं देने पर जान मारने की धमकीगुरुआ पुलिस से शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने पर शेरघाटी डीएसपी से भी शिकायतप्रतिनिधि, शेरघाटी/गुरारूआरसीसी सुप्रीमो विनोद मरांडी ने शेरघाटी अनुमंडल के गुरुआ थाने के ईटवां गांव के रहनेवाले सुरेंद्र प्रसाद से 30 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. सुरेंद्र प्रसाद ने गुरुआ थाने की पुलिस से शिकायत की. थाने से कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने बुधवार को शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.श्री प्रसाद ने बताया है कि 23 दिसंबर को उनके मोबाइल फोन (नंबर 8002149404) पर एक व्यक्ति ने अपने माेबाइल फोन (नंबर 7564921436) से फोन किया और अपना परिचय विनोद मरांडी के रूप में देते हुए 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. उन्होंने बताया है कि उनका बेटा अजय कुमार इमामगंज थाने के रानीगंज बाजार में ग्रामीण चिकित्सक हैं. उनसे भी रंगदारी की मांग की जा रही है. रंगदारी नहीं देने पर बाप-बेटे को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना की शिकायत गुुरुआ थाने की पुलिस से की. लेकिन, वहां से कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो डीएसपी को मामले से अवगत कराया गया. पुलिस की हिरासत में आरसीसी सुप्रीमो की पत्नी व बेटीगुरारू प्रतिनिधि के अनुसार, पटना-डोभी फोरलेन के निर्माण कार्य में जुटी एजेंसी के ठेकेदार से लेवी की मांग को लेकर आरसीसी के जोनल कमांडर प्रताप ने दो दिन पहले एक हाइवा में आग लगा दी थी. मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरसीसी पर नकेल कसने के लिए बुधवार को गुरारू थाने के डीहा गांव से आरसीसी सुप्रीमो विनोद मरांडी की पत्नी सुनीता देवी व बेटी प्रियंका से पूछताछ के लिए थाने लायी. टिकारी डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा व महिला पुलिस टीम ने मां-बेटी से विनोद मरांडी से संबंधित कई बिंदुओं पर पूछताछ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें