ड्रग इंस्पेक्टर व स्टेट टीम में ठनीदूसरे दिन भी सील दवा दुकानों की नहीं हो सकी जांचदुर्भावना से प्रेरित होकर वरीय ड्रग इंस्पेक्टर लगा रहे आरोप : ड्रग इंस्पेक्टरसंवाददाता, गयास्थानीय ड्रग इंस्पेक्टर राजीव कुमार गुप्ता व पटना से वरीय ड्रग इंस्पेक्टर सच्चिदानंद विक्रांत की नेतृत्व में आयी टीम में ठन गयी है. दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस कारण बुधवार को दूसरे दिन भी सील दवा दुकानों की जांच नहीं हो सकी. ड्रग इंस्पेक्टर राजीव कुमार गुप्ता दिन भर इंतजार करते रहे, पर टीम दुकानों की जांच करने नहीं आयी. मंगलवार को टीम ने राजीव कुमार गुप्ता पर फरार रहने का आरोप लगाया था.स्थानीय ड्रग इंस्पेक्टर राजीव कुमार गुप्ता ने पटना से आये वरीय ड्रग इंस्पेक्टर सच्चिदानंद विक्रांत पर दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्य करने का अारोप लगाया है. उन्होंने कहा कि श्री विक्रांत का मंशा ठीक नहीं है. खुद काम नहीं कर, वह दूसरे को बदनाम करना चाहते हैं. मंगलवार को वह शाम चार बजे के बाद गया आये थे और बुधवार को गायब रह गये. उन्होंने कार्रवाई को ड्रग कंट्रोल एक्ट के विरुद्ध करार दिया है. गौरतलब है कि राज्य औषधि निरीक्षक रमेश कुमार द्वारा गठित 11 सदस्यीय टीम सोमवार की शाम गया पहुंच कर टिकारी रोड स्थित न्यू मंटू फार्मा व अहिवरण फार्मा पर एक साथ धावा बोला. जांच के दौरान दस गुणा से ज्यादा अंकित मूल्य वाली कई प्रकार की सस्ती दवाएं व कई प्रतिबंधित दवाएं के अतिरिक्त रेफ्रिजेटर में रखी जानीवाली दवाएं फर्स पर बेतरतीब रखी मिली थीं. इन दवाओं की कीमत लाखों में बतायी जा रही हैं. दवाओं पर अंकित मूल्य के अनुसार न्यू मंटू फार्मा में करीब 30 लाख रुपये की दवा पायी गयीं. इस दुकान से सात सैंपल भी लिये गये. इसी प्रकार अहिवरण फार्मा में करीब 10 लाख रुपये की दवा पायी गयीं. इस दुकान से भी तीन सैंपल लिये गये. सैंपल में एंटीबायटिक व पेन कीलर दवाएं शामिल हैं. इधर, आरके एजेंसी को क्यों सील किया गया है, कोई भी अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है. श्री विक्रांत के मुताबिक अहिवरण फार्मा का गोदाम है आरके एजेंसी, जबकि ड्रग इंस्पेक्टर राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि वह दवा दुकान है. उसका अलग लाइसेंस भी है. ऐसे में जांच टीम पर सवाल उठाया जाने लगा है.
BREAKING NEWS
ड्रग इंस्पेक्टर व स्टेट टीम में ठनी
ड्रग इंस्पेक्टर व स्टेट टीम में ठनीदूसरे दिन भी सील दवा दुकानों की नहीं हो सकी जांचदुर्भावना से प्रेरित होकर वरीय ड्रग इंस्पेक्टर लगा रहे आरोप : ड्रग इंस्पेक्टरसंवाददाता, गयास्थानीय ड्रग इंस्पेक्टर राजीव कुमार गुप्ता व पटना से वरीय ड्रग इंस्पेक्टर सच्चिदानंद विक्रांत की नेतृत्व में आयी टीम में ठन गयी है. दोनों के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement