लेवी व रंगदारी मांगनेवालों की खैर नहीं : एसएसपीफ्लैग: दरभंगा में हत्या, गया में असरहर हाल में क्रिमिनलों पर लगेगा अंकुशफोटो-वरीय संवाददाता, गया दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुख्यालय के पुलिस अफसरों का क्लास लेने का असर गया के पुलिस महकमे में भी दिखने लगा है. मंगलवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने जिले में सड़क व बिल्डिंग के निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसियों के ठेकेदारों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की और उनसे लेवी व रंगदारी मांगे जाने से संबंधित बिंदुओं पर बातचीत की. एसएसपी ने पटना-डोभी वाया गया फोरलेन, डुमरिया- रानी तालाब (पटना) स्टेट हाइवे, बाराचट्टी की सोभ-धनगाई मुख्य सड़क, पंचानपुर में सेंट्रल विश्वविद्यालय सहित डुमरिया जैसे नक्सलग्रस्त इलाके की सड़क व बिल्डिंगों के निर्माण कार्य पर विशेष चर्चा की. एसएसपी ने सुरक्षा के मुद्दे पर सभी ठेकेदारों की बातों को विस्तार से सुना और वहां मौजूद संबंधित डीएसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. थानाध्यक्षों पर ही ठेकेदारों ने लगाये आरोप कई ठेकेदारों ने एसएसपी को बताया कि जब किसी आपराधिक संगठन या नक्सली संगठनों के सदस्यों से रंगदारी या लेवी की मांग को लेकर धमकी दी जाती है और इसकी सूचना संबंधित थानाध्यक्ष को दी जाती है, तो वह सूचना अपराधियों के पास भी पहुंच जाती है. इससे जान का बढ़ जाता है. रंगदारी व लेवी मांगनेवाले धमकाना शुरू कर देता हैं. ठेकेदारों की इस शिकायत को एसएसपी ने गंभीरता से लिया व सभी डीएसपी को निर्देश दिया कि अगर भविष्य में ऐसी शिकायत मिली तो थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर सहित डीएसपी रैंक के अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने डीएसपी को हिदायत दी कि जल्द ही इस मसले पर सभी थानाध्यक्षों को चेतावनी दे दी जाये कि अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा दी गयी सूचना थाने से लीक हुई, तो उनका कैरियर खतरे में पड़ सकता है. आर्म्स लाइसेंस का भी उठा मुद्दा ठेकेदारों ने एसएसपी के समक्ष आर्म्स लाइसेंस से संबंधित मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि 24 घंटे हर साइट पर पुलिस की मौजूदगी संभव नहीं है. अपनी सुरक्षा के लिए ठेकेदार खुद आर्म्स रखना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें लाइसेंस जरूरी है. लेकिन, डीएम के द्वारा आर्म्स लाइसेंस निर्गत नहीं किया जाता है. आर्म्स लाइसेंस से संबंधित फाइल पर डीएम कार्यालय में अफसर कुंडली मार कर बैठ जाते हैं. एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर आर्म्स लाइसेंस भी जरूरी है, लेकिन आर्म्स लाइसेंस का दुरुपयोग भी जमकर होता है. इस वजह से लाइसेंस निर्गत करनेे में वरीय अधिकारियों द्वारा काफी विचार-विमर्श किया जाता है. कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जिनके लिए आर्म्स लाइसेंस जरूरी है. इस मुद्दे पर विशेष पहल की जायेगी. हर सूचना को ले गंभीरता से और करें ठोस कार्रवाई एसएसपी ने सभी ठेकेदारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे निश्चिंत होकर कामकाज करे. रंगदारी व लेवी से संबंधित मिलने वाली हर धमकी को गंभीरता से ली जायेगी. थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर व डीएसपी आैर एसएसपी गोपनीय कार्यालय में पोस्टेड टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ आपसी समन्वय बना कर रंगदारों व नक्सली संगठन के सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई करें. उन्होंने ठेकेदारों से कहा कि किसी भी समय खतरा महसूस हो, तो तुरंत डीएसपी को फोन करें. बढ़ायी जा रही है सुरक्षा एसएसपी ने मीडिया को बताया कि जिले में कई स्थानों पर सड़क व बिल्डिंग निर्माण वाले प्रमुख स्थलों का चयन किया जा रहा है, जहां अपराधियों व नक्सलियों की नजर है. पटना-डोभी फोरलेन के निर्माण को लेकर नक्सली संगठन द्वारा हाइवा के जलाने के मुद्दे को भी गंभीरता से लिया गया है. इस मामले में ठोस कार्रवाई की जा रही है. इस बैठक में सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एएसपी (एसटीएफ) जे जयारेड्डी, एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, टिकारी डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा, शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद, इमामगंज डीएसपी नंदकिशोर रजक, वजीरगंज डीएसपी सेराज खां व नीमचक बथानी डीएसपी विद्यासागर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लेवी व रंगदारी मांगनेवालों की खैर नहीं : एसएसपी
लेवी व रंगदारी मांगनेवालों की खैर नहीं : एसएसपीफ्लैग: दरभंगा में हत्या, गया में असरहर हाल में क्रिमिनलों पर लगेगा अंकुशफोटो-वरीय संवाददाता, गया दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुख्यालय के पुलिस अफसरों का क्लास लेने का असर गया के पुलिस महकमे में भी दिखने लगा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement