22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ कुमार प्रसाद बने रोटरी के मंडल अध्यक्ष

डॉ कुमार प्रसाद बने रोटरी के मंडल अध्यक्ष मुख्य संवाददाता, गयाराेटरी मंडल-3250 (बिहार-झारखंड) के वार्षिक अधिवेशन में राेटरी गया के पूर्व अध्यक्ष राेटेरियन डॉ कुमार प्रसाद सिन्हा बहुमत के आधार पर मंडल अध्यक्ष निर्वाचित किये गये. इस पद के लिए चार अन्य प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में थे. उनके चयन पर राेटरी गया के अधिकारियाें […]

डॉ कुमार प्रसाद बने रोटरी के मंडल अध्यक्ष मुख्य संवाददाता, गयाराेटरी मंडल-3250 (बिहार-झारखंड) के वार्षिक अधिवेशन में राेटरी गया के पूर्व अध्यक्ष राेटेरियन डॉ कुमार प्रसाद सिन्हा बहुमत के आधार पर मंडल अध्यक्ष निर्वाचित किये गये. इस पद के लिए चार अन्य प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में थे. उनके चयन पर राेटरी गया के अधिकारियाें व सदस्याें ने बधाई दी. उन्हाेंने कहा कि यह गया राेटरी के लिए गर्व है कि उनके बीच के अधिकारी मंडल अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं. उल्लेखनीय है कि डॉ सिन्हा पेश से अधिवक्ता है. उनके पिता अधिवक्ता स्व धनेश प्रसाद व बड़े भाई कन्हैया प्रसाद सिन्हा भी क्रमश: 1984-85 व 2006-07 में मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं. इस मौके पर राेटरी सदस्यों ने पाेलियाे उन्मूलन के बाद टीबी उन्मूलन, साै फीसदी साक्षरता व सेनेटरी-सफाई आदि कार्य याेजनाआें पर सफलतापूर्वक काम करने का संकल्प दाेहराया. इस दौरान राेटरी गया के अध्यक्ष गाेपाल कृष्ण गुप्ता, सचिव मनाेरंजन, पूर्व अध्यक्ष हेमंत नवदिया, उपाध्यक्ष डॉ अमिताभ भदानी सहित अन्य ने डॉ कुमार प्रसाद सिन्हा के मंडल अध्यक्ष निर्वाचित हाेने पर बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें