पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षाें की नहीं चलेगी मनमानी : डीएम धान की खरीद नहीं होने पर जिलाधिकारी नाराजकहा, हर हाल में पूरा करना है लक्ष्य फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाजिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षाें की मनमानी नहीं चलेगी. हर हाल में जिले का धान खरीद लक्ष्य काे पूरा करना है. इसके लिए चाहे जैसे हो, धान की खरीद की जाये. हालांकि, जिला सहकारिता पदाधिकारी एतेंद्र कुशवाहा ने बताया कि पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष धान की खरीद नहीं कर रहे हैं, ताे उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कहा कि ऐसे पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षाें काे चिह्नित कर सूची भेजें. उन्हाेंने राज्य खाद्य निगम के बन रहे गाेदाम को जल्द पूरा कराने का निर्देश एसएफसी के जिला प्रबंधक संताेष कुमार झा काे दिया. मध्याह्न भोजन योजना न हो बाधितडीएम ने सभी स्कूलाें में निश्चित रूप से मध्याह्न भाेजन याेजना चलाने का निर्देश दिया. उन्हाेंने कहा कि किसी भी स्कूल में यह बाधित नहीं हाेना चाहिए. इसके लिए सभी बीआरसी व ठेकेदाराें काे स्कूलाें में खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सभी बीआरसी काे मासिक रूप से प्रखंडस्तरीय मध्याह्न भाेजन याेजना निगरानी समिति की बैठक करने को कहा गया. स्कूलाें में मध्याह्न भाेजन बंद रहने की शिकायत के मद्देनजर व प्रखंडस्तरीय मध्याह्न भाेजन निगरानी समिति की बैठक की जानकारी नहीं रखने के कारण डीएम ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भाेजन) व जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एमडीएम) से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. जल्द निबटायें लंबित मामले डीएम ने सीडब्ल्यूजेसी व एमजेसी की समीक्षा के दाैरान लंबित मामलाें के जल्द निबटारे का निर्देश दिया. बैठक में आरटीपीएस (लाेक सेवा का अधिकार) के तहत प्राप्त सभी आवेदनाें का समय पर निबटारा करने व आरटीपीएस काउंटर का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि इस महीने 14 आरटीपीएस काउंटरों का निरीक्षण किया गया. मुख्यमंत्री कन्या विवाह याेजना से संबंधित आरटीपीएस में प्राप्त आवेदन लंबित रहने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आइसीडीएस) काे स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग की समीक्षा के दाैरान एसी/डीसी बिल का समायाेजन करने व उर्दू शिक्षकाें की नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों काे अलाव जलाने के स्थान पर बढ़ाेतरी करने व कंबल वितरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही, प्रखंडाेंं के वरीय अफसरों से एनपीआर के कार्याें की समीक्षा व पंचायत चुनाव की तैयारियाें पर विस्तार से चर्चा की.
BREAKING NEWS
पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षों की नहीं चलेगी मनमानी : डीएम
पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षाें की नहीं चलेगी मनमानी : डीएम धान की खरीद नहीं होने पर जिलाधिकारी नाराजकहा, हर हाल में पूरा करना है लक्ष्य फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाजिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षाें की मनमानी नहीं चलेगी. हर हाल में जिले का धान खरीद लक्ष्य काे पूरा करना है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement