टूरिस्ट स्पॉट होंगे नजर में नववर्ष. पर्यटकों की सुरक्षा व हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस होगी चौकस जिले के थानों की पुलिस को पर्यटक स्थलों की सूची बनाने का निर्देशजिल में करीब एक हजार जवानों की होगी तैनाती वरीय संवाददाता, गयागया शहर व बोधगया सहित अन्य धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों पर एक जनवरी को आनेवाले पर्यटकों की सुरक्षा व सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर पुलिस महकमे में तैयारी शुरू हो गयी हैै. हर थाने की पुलिस को ऐसे स्थलों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है, जहां पूर्व के वर्षों में एक जनवरी को लेकर सैलानियों की भीड़ उमड़ी थी. उसी सूची में शामिल धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों पर जवानों की तैनाती की जायेगी. साथ ही, वरीय अधिकारियों द्वारा वैसे स्थानों को भी चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है, जहां आये दिन सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं. पुलिस के वरीय अधिकारियों का सोच है कि नये साल के आगमन की खुशी में नवयुवक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर गाड़ियां चलाते हैं. इससे उनके साथ-साथ सामनेवालों के भी जान-माल को क्षति होती है.एसपी (सुरक्षा) ने उड़ायी पुलिस के वरीय अधिकारियों की नींदगया शहर स्थित विष्णुपद मंदिर व बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर वर्षों से आतंकियों के निशाने पर है. महाबोधि मंदिर पर आतंकी हमला हो चुका है. इधर, एक जनवरी को धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों पर उमड़नेवाली सैलानियों की भीड़ में आतंकी हमला होने की आशंका केंद्रीय इंटेलीजेंसी ब्यूरो (आइबी) व विशेष शाखा के वरीय अधिकारियों ने जतायी है. इस बाबत विशेष शाखा के एसपी (सुरक्षा) ने विष्णुपद मंदिर व महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का जायजा लिया और वहां सुरक्षा के मद्देनजर व्याप्त खामियों को लेकर एक पत्र शनिवार को डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक को भेजा है. एसपी (विशेष) के पत्र को वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है और उस मामले में कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.चौक-चौराहे पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इतंजामएसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि बदलते माहौल में नये साल के आगमन को लेकर एक जनवरी को धार्मिक, ऐतिहासिक व सार्वजनिक स्थानों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ती है. इस दौरान सैलानियों की सुरक्षा के साथ-साथ सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए योजना बनानी शुरू कर दी गयी है. हर थानों की पुलिस को वैसे स्थानों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है, जहां-जहां एक जनवरी को भीड़ उमड़ती है. हर वैसे स्थान पर सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त जवानों की तैनाती की जायेगी. एसएसपी ने बताया कि एक-दो दिनों में जवानों की पोस्टिंग करने से संबंधित आदेश जारी कर दिये जायेंगे. संभावना है कि जिले में करीब एक हजार जवानों की तैनाती की जायेगी.पारा मिलिटरी फोर्सों को भी लगाया जायेगापुलिस सूत्र के अनुसार, एक जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व सहायक अवर निरीक्षक रैंक के साथ-साथ जवानों की तैनाती धार्मिक, ऐतिहासिक व सार्वजनिक स्थानों पर की जायेगी.
BREAKING NEWS
टूरस्टि स्पॉट होंगे नजर में
टूरिस्ट स्पॉट होंगे नजर में नववर्ष. पर्यटकों की सुरक्षा व हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस होगी चौकस जिले के थानों की पुलिस को पर्यटक स्थलों की सूची बनाने का निर्देशजिल में करीब एक हजार जवानों की होगी तैनाती वरीय संवाददाता, गयागया शहर व बोधगया सहित अन्य धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों पर एक जनवरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement