गया: देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में शहर में टावर चौक के पास स्थित आर्य समाज भवन में सेमिनार का आयोजन किया गया.
इस दौरान ‘देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की भारतवर्ष में प्रासंगिकता’ विषय पर चर्चा की गयी. इसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि प्रो विजय कुमार मिठु ने किया. सेमिनार को संबोधित करते हुए वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश तिवारी ने कहा कि बिहार की धरती के लाल तेजस्वी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने भारत वर्ष को नयी रोशनी देने का काम किया. डॉ मदन कुमार सिन्हा ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद, जो भारत गणतंत्र के दो बार राष्ट्रपति रहे. उनकी कुशाग्र बुद्धि व विद्ववता का संपूर्ण विश्व कायल है. आज भारतवर्ष में इनकी प्रासंगिकता और बढ़ गयी है, क्योंकि डॉ राजेंद्र प्रसाद शिक्षा व सादगी के प्रतीक है.
इस सेमिनार को डॉक्टर आशुतोष कुमार शरण, विद्या शरण, युगल किशोर सिंह, अमरजीत कुमार, राम राज कुमार सिन्हा, मुरारी शर्मा, मजहर हुसैन, डीएनपी शर्मा, अरविंद कुमार सिन्हा, धर्मेद्र कुमार निराला, डॉ राम नरेश सिंह, सुजीत गुप्ता, श्रीराम दूबे, गजेंद्र कुमार, सत्यम कुमार, श्रीकांत शर्मा, डॉ अनिल कुमार सिन्हा, सुनील शर्मा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे.