19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहमतुल्लाह अलैहे का उर्स संपन्न

गया: कोतवाली थाना के समीप स्थित हजरत उसमान शहीद रहमतुल्लाह अलैहे का दो दिवसीय सालाना उर्स सोमवार को संपन्न हो गया. मानपुर के मौलाना अमानुल्लाह कादरी द्वारा मिलाद शरीफ पढ़ाया गया. बिहार की तरक्की व एकता, सद्भाव बनाये रखने की भी दुआ की गयी. कमेटी के सचिव मो शमीम उर्फ दीपू व उनकी पूरी कमेटी […]

गया: कोतवाली थाना के समीप स्थित हजरत उसमान शहीद रहमतुल्लाह अलैहे का दो दिवसीय सालाना उर्स सोमवार को संपन्न हो गया. मानपुर के मौलाना अमानुल्लाह कादरी द्वारा मिलाद शरीफ पढ़ाया गया.

बिहार की तरक्की व एकता, सद्भाव बनाये रखने की भी दुआ की गयी. कमेटी के सचिव मो शमीम उर्फ दीपू व उनकी पूरी कमेटी के सदस्यों के कार्यो की सराहना की गयी. साथ ही भविष्य में मजार व बेहतर काम के लिए दुआ मांगी. इस मौके पर सरवर इमाम ने नातिया कलाम पेश की.

जसीम खान व असलम सैफी द्वारा भी नातिया कलाम पेश किया गया. वसी अहमद की ओर से मजार शरीफ में लंगर व चाय खिलाये-पिलाये गये. रात में शानदार कव्वाली के मुकाबले में गया के बच्च शाहरुख साबरी व मुजफ्फरपुर की कव्वाला मीना तबस्सुम ने सांगीतिक वाद-परिवाद किया. समारोह को दरगाह कमेटी के मौ वसी अहमद, मो कुदुश खान, मो शकील मंसूरी, मो शफी, इंजीनियर आकिब जावेद, शेख अयुब उर्फ गुड्ड, मो शादाब, मो शहरू की सफल बनाने में भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें