दाे डिग्री तक लुढ़क सकता है पारासर्द हवाओं से कनकनी से राहत मिलने के आसार नहींबारिश हाेने की काेई संभावना नहीं : मौसम विभागमुख्य संवाददाता, गयागया का तापमान अगले चार दिनाें के अंदर एक से दाे डिग्री लुढ़कने का अनुमान है. रात में तापमान में गिरावट आयेगी, पर दिन में धूप खिला रहेगा. अहले सुबह काेहरा छाने की भी संभावना है. सर्द हवाओं के कारण कनकनी भी बनी रहेगी. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के डिप्टी डायरेक्टर आरके गिरि ने बताया कि माैसम पूर्वानुमान में बारिश हाेने की काेई संभावना नहीं है. माैसम विभाग की रिपाेर्ट के मुताबिक, शनिवार की तुलना में रविवार काे न्यूनतम पारा दाे डिग्री ऊपर चढ़ा है. इस साल अब तक सबसे ठंडा दिन शनिवार काे रिकार्ड किया, जब न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री व अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री रहा. वहीं, रविवार काे न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री व अधिकतम पारा 23.3 डिग्री रिकार्ड किया गया. पारा गिरते-संभलते रहने के बावजूद सर्द हवा से कनकनी में काेई कमी नहीं आ रही है. देर रात से लेकर अहले सुबह ठंड ज्यादा महसूस हो रही है. दिन में धूप खिलने से बाजार व सड़कों पर लोग दिख रहे हैं, लेकिन शाम ढलने के साथ ही बाजार व सड़कें सूनसान हो जा रही है. ग्राहकों के नहीं आने से रात नाै बजे से ही बाजार बंद होने लगे हैं. अमूमन, माैसम अनुकूल हाेने पर बाजार साढ़े 10 बजे के बाद ही बंद हाेता है. ठंड बढ़ने के बावजूद अब तक शहर के किसी भी चाैक-चाैराहे पर अलाव जलते नहीं देखा गया है. आठ दिनाें का तापमानदिन® न्यूनतम®अधिकतम20 दिसंबर®6.0®24.121 दिसंबर®7.8®24.122 दिसंबर®7.6®24.623 दिसंबर®9.3®24.424 दिसंबर®11.3®22.225 दिसंबर®7.5®22.026 दिसंबर®4.7®23.527 दिसंबर®6.9®23.3
BREAKING NEWS
दो डग्रिी तक लुढ़क सकता है पारा
दाे डिग्री तक लुढ़क सकता है पारासर्द हवाओं से कनकनी से राहत मिलने के आसार नहींबारिश हाेने की काेई संभावना नहीं : मौसम विभागमुख्य संवाददाता, गयागया का तापमान अगले चार दिनाें के अंदर एक से दाे डिग्री लुढ़कने का अनुमान है. रात में तापमान में गिरावट आयेगी, पर दिन में धूप खिला रहेगा. अहले सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement