बोधगया: फ्रांस के राजदूत फ्रैंकस रिचर ने सोमवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. वह मंदिर परिसर में आयोजित त्रिपिटक चैंटिंग समारोह में शामिल विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालुओं व सजावट को देख कर काफी प्रभावित नजर आये.
इसके बाद वह स्थानीय टिका बिगहा में जेनिमिताभ वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित नि:शुल्क आवासीय विद्यालय गये व यहां के बच्चों से मुलाकात की.
बच्चों ने राजदूत का स्वागत भारतीय परंपरा से तिलक लगा कर किया. इस दौरान स्कूल के निदेशक जिने पेरे व सचिव आनंद विक्रम से स्कूल प्रबंधन व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने गरीब व बेसहारा बच्चों को शिक्षा देने में तत्पर इस स्कूल के संचालक जिने पेरे का भी उत्साह बढ़ाया व भविष्य में मदद करने का भरोसा दिलाया. स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर फ्रांस के राजदूत का स्वागत किया.