Advertisement
सचिव से गुहार, पेयजल संकट का हो हल
– वार्ड 29,30,31,32 व 33 में पानी का संकट गया : शहर का पश्चिमी क्षेत्र पिछले कई वर्षों से पेयजल समस्या से जूझ रहा है. इस क्षेत्र में आनेवाले वार्ड-29, 30, 31, 32 व 33 के लोग लगातार जलापूर्ति विभाग के संपर्क में हैं, बावजूद इसके अब तक कोई हल नहीं निकल सका. जल व्यवस्था […]
– वार्ड 29,30,31,32 व 33 में पानी का संकट
गया : शहर का पश्चिमी क्षेत्र पिछले कई वर्षों से पेयजल समस्या से जूझ रहा है. इस क्षेत्र में आनेवाले वार्ड-29, 30, 31, 32 व 33 के लोग लगातार जलापूर्ति विभाग के संपर्क में हैं, बावजूद इसके अब तक कोई हल नहीं निकल सका.
जल व्यवस्था संघर्ष समिति के सदस्य अर्जुन यादव व गजेंद्र सिंह ने शनिवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात कर पानी की समस्या पर अपनी बात रखी. दोनों ने बताया कि किर्लोस्कर प्रोजेक्ट पूरी तरह से फेल हो गया है. पानी सप्लाइ अनियमित है, सैकड़ों जगहों पर पाइप लिकेज और ब्लॉक हैं. ऐसे में लोग परेशान हैं. जनवरी से ही पानी के संकट के संकेत भी मिल रहे हैं.
चिंता ज्यादा बढ़ गयी है. प्रधान सचिव ने उनकी बातों को सुनने के बाद कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही राज्य स्तर पर सभी विभागों की संयुक्त क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई थी. इसमें इस बात की भी चर्चा हुई थी कि इस साल बारिश कम होने से आनेवाले समय में कई जिले प्रभावित होंगे. इनमें गया भी है. प्रधान सचिव ने कहा कि राज्यस्तर पर इनसे निबटने की तैयारी हो रही है. जल्द ही नगर निगम व पीएचइडी की संयुक्त बैठक होगी और समस्या के स्थायी समाधान निकाले जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement