Advertisement
मानपुर में 132 क्विंटल चावल जब्त
मानपुर : मानपुर प्रखंड के भोरे पंचायत के आजादबिगहा महादलित टोले में शनिवार को सरकारी अनाज की कालाबाजारी होने की सूचना पर अंचलाधिकारी (सीओ) रामविनय शर्मा ने छापेमारी की. सीओ ने लखन मांझी के घर के पास से 265 बोराें में रखे 132.5 क्विंटल चावल बरामद किये. घटना की जानकारी होते ही सदर अनुमंडलाधिकारी विकास […]
मानपुर : मानपुर प्रखंड के भोरे पंचायत के आजादबिगहा महादलित टोले में शनिवार को सरकारी अनाज की कालाबाजारी होने की सूचना पर अंचलाधिकारी (सीओ) रामविनय शर्मा ने छापेमारी की. सीओ ने लखन मांझी के घर के पास से 265 बोराें में रखे 132.5 क्विंटल चावल बरामद किये. घटना की जानकारी होते ही सदर अनुमंडलाधिकारी विकास कुमार जायसवाल ने चावल की हो रही कालाबाजारी से संबंधित की गयी पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. घटनास्थल पर पहुंचे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उमेश कुमार व मुफस्सिल थाने के दारोगा ने मामले की छानबीन की.
चावल को ठिकाने लगाने की चल रही थी तैयारी : आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि सरकारी अनाज की कालाबाजारी होने की शिकायत पर सीओ व उनकी टीम पहुंची, तो पाया कि भारतीय खाद्य निगम के 265 बोरों में रखे चावल में से 85 बोरों के चावल को साधारण बोरों में बंद करने की तैयारी थी.
शेष बोरों में रखे चावल को भी जैसे-तैसे ठिकाने लगाने की तैयारी चल रही थी. छापेमारी की सूचना मिलते ही काम कर रहे मजदूर व दलाल भाग निकले. इस कारण घटनास्थल से कोई गिरफ्तार नहीं हो सका.
भोरे गांव के डीलर को सौंप दिया गया चावल : आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि बरामद किये गये चावल का वजन 132.5 क्विंटल है. चावल को भोरे पंचायत के भोरे गांव के डीलर दिनेश गुप्ता को सौंप दिया गया. साथ ही, सरकारी अनाज की कालाबाजारी के आरोप में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
चहल-महुएत के डीलर से होगी पूछताछ : आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि चावल अतरी प्रखंड के चहल-महुएत गांव के डीलर का था. चावल को बोराें में बदल कर मानपुर के व्यापारी के हाथों बेचने की तैयारी चल रही थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में चहल-महुएत डीलर से पूछताछ होगी. इस काम में आजादबिगहा के लोग सहयोग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement