बाराचट्टी के नये थानाध्यक्ष ने संभाला पदभारबाराचट्टी. शेरघाटी के इंस्पेक्टर रहे कमलेश कुमार शर्मा ने बाराचट्टी थाने में थानेदार के पद पर शनिवार को योगदान किया. उन्होंने निवर्तमान थानाध्यक्ष अशोक कुमार की जगह ली. उन्हें नालंदा विरमित कर दिया गया है.डीएम से की लाडू के शिक्षकों की शिकायत बाराचट्टी. मोहनपुर के मध्य विद्यालय लाडू में शिक्षकों के अनियमित तरीके से ड्यूटी करने व अन्य गड़बड़ियों की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी है. शिक्षा समिति के सदस्य शिवकुमार शर्मा ने आवेदन में जिक्र किया है कि कुछ शिक्षक जोड़-तोड़ कर बीएलओ की सूची में अपना नाम डलवा लेते हैं, ताकि स्कूल की ड्यूटी से उन्हें मुक्ति मिल सके. सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौतबाराचट्टी. बाइक की चपेट मे आने से घायल हुए मोहनपुर के लाडू गांव के नरेश प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक के बेटे रामस्वरूप महतो ने हादसे के लिए जिम्मेवार पल्सर बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उल्लेखनीय है कि नरेश प्रसाद को मटिहानी बाजार के समीप बाइक चालक ने धक्का मार दिया था. पटना में उनका इलाज चल रहा था.पंचायतों में राजद को मिले नये अध्यक्ष बाराचट्टी. राजद को पंचायत स्तर पर मजबूत करने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को बाराचट्टी में 13 पंचायतों के अध्यक्षों का चयन हुआ. प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव यादव ने सूची जारी करते हुए बताया कि नये अध्यक्ष बेहतर कामकाज करेंगे.उन्होंने बताया कि बिंदा पंचायत के लिए मसरुद्दीन अंसारी को राजद पंचायत अध्यक्ष चुना गया है. मनोज कुमार को सरवां पंचायत अध्यक्ष, विनोद यादव को बजरकर पंचायत अध्यक्ष, इरफान अंसारी को बीबीपेसरा पंचायत अध्यक्ष, सुखदेव यादव को झाझ पंचायत अध्यक्ष, फुलदेव यादव को पतलुका पंचायत अध्यक्ष, ललन रजक को देवनियां पंचायत अध्यक्ष, कमरूद्दीन अंसारी को रोही पंचायत अध्यक्ष, चंद्रिका मांझी को बुमेर पंचायत अध्यक्ष, कमलेश प्रसाद को बारा पंचायत अध्यक्ष, जगदीश यादव को काहुदाग पंचायत अध्यक्ष, राजकुमार यादव को जयगिर पंचायत अध्यक्ष व छत्रबली तुरी को भलुआ पंचायत का अध्यक्ष चुना गया है.
BREAKING NEWS
बाराचट्टी के नये थानाध्यक्ष ने संभाला पदभार
बाराचट्टी के नये थानाध्यक्ष ने संभाला पदभारबाराचट्टी. शेरघाटी के इंस्पेक्टर रहे कमलेश कुमार शर्मा ने बाराचट्टी थाने में थानेदार के पद पर शनिवार को योगदान किया. उन्होंने निवर्तमान थानाध्यक्ष अशोक कुमार की जगह ली. उन्हें नालंदा विरमित कर दिया गया है.डीएम से की लाडू के शिक्षकों की शिकायत बाराचट्टी. मोहनपुर के मध्य विद्यालय लाडू में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement