22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों को पक्की सड़कों के साथ बिजली-पानी भी : मंत्री

गांवों को पक्की सड़कों के साथ बिजली-पानी भी : मंत्री योजनाओं को पूरा करने के लिए मार्च, 2016 तक पूरी कर ली जायेगी कागजी कार्रवाई अप्रैल से शुरू होगा काम फोटो-वरीय संवाददाता, गयाशुक्रवार को गया पहुंचे ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात […]

गांवों को पक्की सड़कों के साथ बिजली-पानी भी : मंत्री योजनाओं को पूरा करने के लिए मार्च, 2016 तक पूरी कर ली जायेगी कागजी कार्रवाई अप्रैल से शुरू होगा काम फोटो-वरीय संवाददाता, गयाशुक्रवार को गया पहुंचे ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चयों पर काम करने का वादा किया था. उन्हीं सात निश्चयों में हर गांव व टोलों की सड़कों को पक्की करने की भी योजना शामिल है. इस निश्चय को धरातल पर उतारने के लिए ग्रामीण विकास विभाग सहित चार विभागों ने संयुक्त रूप से कामकाज करना शुरू कर दिया है. वह सर्किट हाउस में संबोधित कर रहे थे. मंत्री ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के साथ-साथ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी), पंचायती राज विभाग व बिजली विभाग को काम में लगाया गया है. हर गांव व टोलों की सड़कों के पक्कीकरण के साथ-साथ शुद्ध पेयजल व पर्याप्त बिजली की भी व्यवस्था की जायेगी. इस योजना को पूरा करने के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई मार्च, 2016 तक पूरी कर ली जायेगी और अप्रैल महीने से धरातल पर कामकाज शुरू हो जायेगा. मंत्री ने कहा कि हर गांव व टोलों को प्रखंड मुख्यालय की सड़कों से जोड़ दिया जायेगा. ट्रेनिंग दे रहीं स्वयंसहायता समूह की महिलाएंमंत्री ने कहा कि जीविका के जरिये स्वयंसहायता समूह से जुड़ीं महिलाएं बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालीं महिलाएं देश के विभिन्न राज्यों व विदेशों में भी ट्रेनिंग दे रही हैं. अब तक जीविका के माध्यम से सूबे में 4.90 लाख महिलाओं को स्वयंसहायता समूह से जोड़ा जा चुका है. लेकिन, अब सूबे में करीब 10 लाख महिलाअों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने की योजना बनायी गयी है. इनके जरिये महिलाओं ने अपने घर-परिवार व समाज को बेहतर तरीके से संवारा है. स्वयंसहायता समूह से जुड़ीं महिलाओं के कंधों पर कई प्रकार की जिम्मेवारी दी गयी. अब तक सभी जिम्मेवारियों को महिलाओं ने बखूबी निर्वहन किया है.कीर्ति आजाद प्रकरण पर बोले मंत्रीभाजपा सांसद कीर्ति आजाद को निलंबित करने के मामले पर श्री कुमार ने कहा कि बीजेपी का जन्म ही भ्रष्टाचार से हुआ है. भ्रष्टाचार की गंगोत्री में बीजेपी डूबी हुई है. ऐसी पार्टी में सच्चाई बोलनेवालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है, ताकि वहां व्याप्त भ्रष्टाचार को कोई उजागर नहीं कर सके. जो बीजेपी की सच्चाई को धरातल पर आयेगा, उसे बीजेपी में रहने ही नहीं दिया जाता है. एक दूसरे सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि जदयू हमेशा अच्छे लोगों को अपने साथ लेती है. कीर्ति आजाद जदयू में आ सकते हैं या नहीं, इस मामले में पार्टी के सीनियर नेता ही फैसला ले सकते हैं.कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती का मिला मंत्र सर्किट हाउस पहुंचने पर टिकारी विधायक अभय कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद, जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेंद्र रावत, जदयू के वरीय नेता सह वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद, जदयू नेता दीपू कुमार, अनिल पटेल, विजय कुमार, रफी अहमद खान व अन्य कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया. मंत्री ने संगठन को मजबूत करने से संबंधित कार्यकर्ताओं को कई बिंदुओं पर टिप्स दिये. मंत्री ने कहा कि सीएम द्वारा निर्धारित किये गये सात निश्चयों को धरातल पर उतारने में अपनी महती भूमिका निभाएं. गांव के हर टोलों के साथ-साथ पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें